पत्नी से 6 साल छोटे हैं मास्टर ब्लास्टर, झूठी पत्रकार बनकर सचिन तेंदुलकर के घर पहुंच गई थी अंजलि

0
333

लोगों की ज़ुबान पर जब नाम क्रिकेट का आता है तो, उसके साथ तेंदुलकर, जी हाँ, सचिन तेंदुलकर नाम अपने आप जुड़ जाता है। सचिन अपने काम और नाम दोनों से ही लोगों को प्रभावित करते हैं।

बतादें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही सभी के जहन में क्रिकेट आता है, लेकिन जितना शानदार इस दिग्गज क्रिकेटर का कॅरियर रहा है, उतनी ही रोचक उनकी लव स्टोरी भी है।

पत्नी से 6 साल छोटे हैं मास्टर ब्लास्टर, झूठी पत्रकार बनकर सचिन तेंदुलकर के घर पहुंच गई थी अंजलि

सचिन और अंजली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। सचिन अंजिल से करीब 6 साल छोटे हैं। पिच पर धमाल मचाने वाले सचिन के लिए प्यार की पिच पर बैंटिंग करना कैसा था, आइए जानते हैं. सचिन को नहीं पहचान पाई थी।

अंजली अंजली अपनी मां को एयरपोर्ट लेने आई हुई थी, उसी दौरान सचिन वहां से गुजर रहे थे। सचिन को पहली बार एयरपोर्ट पर देखने पर वो उन्हें पहचान नहीं पाई थीं।

पत्नी से 6 साल छोटे हैं मास्टर ब्लास्टर, झूठी पत्रकार बनकर सचिन तेंदुलकर के घर पहुंच गई थी अंजलि

अंजली को सचिन बहुत क्यूट लगे थे और फ्रेंड के बताने पर वो सचिन से ऑटोग्राफ लेने के लिए भागी। उस वक्त सचिन बेहद शर्मीले थे, इसलिए वो बिना कुछ कहे अपनी गाड़ी में जा बैठे।

उस दौरान मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे, ऐसे में अंजली ने बड़ी मेहनत करके सचिन के घर का नंबर निकाला और उन्हें उनके घर वाले नंबर पर अक्सर फोन करती थी. बातों का यह सिलसिला जल्द ही प्यार में बदल गया।

पत्नी से 6 साल छोटे हैं मास्टर ब्लास्टर, झूठी पत्रकार बनकर सचिन तेंदुलकर के घर पहुंच गई थी अंजलि

अंजली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार सचिन से मुलाकात करने के लिए वह खुद को पत्रकार बताकर उनके घर पहुंच गई थीं। हालांकि सचिन की मांं को शक था कि वो पत्रकार नहीं है, क्योंकि सचिन ने कभी किसी महिला पत्रकार को इंटरव्यू नहीं दिया था, ना ही कोई पत्रकार उनके घर आया था। शर्मीले स्वभाव के सचिन तेंदुलकर अंजली से शादी की बात कहने में मां से झिझकते थे, ऐसे में उन्होंने अंजली से अपनी शादी की बात कहने को कहा।

सचिन के प्यार के लिए अंजली ने ये कदम भी उठाया और खुद अपनी शादी का रिश्ता लेकर सचिन के घर पहुंच गई। फिर क्या था, सबकुछ आज आपके सामने है। तो ऐसी रही है सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी।