बेटी के ससुराल में पिता ने भेजा ऐसा उपहार, जानकार आपका हो जाएगा भेजा फ्राई

    0
    288

    किसी भी पिता के लिए उसकी बेटी की शादी सबसे मह्त्वपूर्ण होती है। बेटियों के लिए पिता बहुत कुछ करते हैं। बेटियां अपने पिता के दिल में खास जगह रखती हैं। इसके अलावा बेटी की शादी भी पिता के लिए उनके खास पलों में से एक होती है। आंध्र प्रदेश में हाल ही में हुई एक नवविवाहित बेटी के पिता का भेजा गया उपहार पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    बेटी के घर पर पिता दिल खोलकर उपहार भेजते हैं। कई उपहार ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर यकीन नहीं होता है। आंध्र प्रदेश में आषाढ़ का महीना काफी पवित्र माना जाता है। वहीं तेलुगु परंपरा के अनुसार लोग अपनी नवविवाहित बेटी को आषाढ़ के महीने में उपहार भेजते हैं। यहां हाल ही में हुई एक बेटी के शादी के बाद उसके पिता ने ससुराल में बड़ी भारी मात्रा में गिफ्ट भेजकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

    बेटी के ससुराल में पिता ने भेजा ऐसा उपहार, जानकार आपका हो जाएगा भेजा फ्राई

    यह परंपरा काफी पवित्र काफी मानी जाती है। यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है। आंध्र प्रदेश में राजमुंदरी के एक प्रमुख व्यवसायी बतूला बलराम कृष्णा ने पुडुचेरी के यनम में रहने वाली अपनी बेटी को उसके ससुराल में 1000 किलो मछली, 1000 किलो सब्जियां,250 किलो किराने का सामान, अचार के 250 डिब्बे, 250 किलो झींगा, 250 किलो मिठाई, 50 चिकन और 10 बकरियों को भेजा है।

    बेटी के ससुराल में पिता ने भेजा ऐसा उपहार, जानकार आपका हो जाएगा भेजा फ्राई

    सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फ़ैल रही है। लेकिन यह परंपरा है। यनम के प्रमुख व्यवसायी के बेटे पवन कुमार की शादी राजमुंदरी के बतूला बलराम कृष्ण की बेटी प्रत्यूषा से शादी हुई थी। वहीं ससूराल में प्रत्यूषा अपना पहला आषाढ़ का महीना मना रही हैं। जिसे यादगार बनाने के लिए प्रत्यूषा के पिता ने उसे इतनी बड़ी भारी संख्या में गिफ्ट भेजा है।

    बेटी के ससुराल में पिता ने भेजा ऐसा उपहार, जानकार आपका हो जाएगा भेजा फ्राई

    बेटी यह उपहार पाकर काफी खुश है। ससुराल वाले भी समधी की काफी तारीफ कर रहे हैं। गिफ्ट से भरे ट्रक जब प्रत्यूषा के ससुराल पहुंचा तो वे लोग भी चौंक गए थे।