सीएम के विशेष एडवाइजर ने धीमी गति चल रहे नाहर सिंह स्टेडियम काम को लेकर ठेकेदार को लगाई फटकार

0
312


फरीदाबाद : शहर में सीएम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए पहुँचे सीएम मनोहर लाल के विशेष एडवाइजर राकेश मनोचा ने निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम सहित अनेक जगह का दौरा किया।


इस दौरान उन्होंने बडख़ल विधानसभा में बनाए जा रहे राजा नाहरसिंह स्टेडियम, ओल्ड फरीदाबाद में बनाए जा रहे अस्पताल और स्कूल की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। राजा नाहरसिंह स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि काम किस गति से चल रहा है। वहीं काम के धीमी गति से चलने का भी कारण पूछा।

सीएम के विशेष एडवाइजर ने धीमी गति चल रहे नाहर सिंह स्टेडियम काम को लेकर ठेकेदार को लगाई फटकार

ऐसे में अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम का भुगतान के देरी हो रही है। इसलिए ठेकेदार काम करने में देरी कर रहा है। इल दौरान उन्होंने ठेकेदार ओर अधिकारियों को फटकार लगाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल
ने कराया था सीएम अनाउसमेंट पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने राजा नाहरसिंह स्टेडियम को लेकर सीएम अनाउसमेंट करवाया था।

सीएम के विशेष एडवाइजर ने धीमी गति चल रहे नाहर सिंह स्टेडियम काम को लेकर ठेकेदार को लगाई फटकार

प्रदेश के तत्कालीन उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 16 मई 2016 को सेक्टर 17 स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में डिजिटल रैली की थी। इसमें मुख्यमंत्री मनोहरलाल शामिल हुए थे। गोयल की मांग पर मुख्यमंत्री ने जमीन की उपलब्धता पर 50 बेड का अस्पताल ओल्ड फरीदाबाद में थाने के सामने पुरानी डिस्पेंसरी की बिल्डिंग तोड़कर वहां 29.98 करोड़ से मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की थी। इसमें निजी अस्पतालों की तरह सभी आधुनिक सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी। इसका अभी तक 5% भी काम नहीं हुआ है। केवल पिलर खड़े किए गए हैं।

सीएम के विशेष एडवाइजर ने धीमी गति चल रहे नाहर सिंह स्टेडियम काम को लेकर ठेकेदार को लगाई फटकार

स्टेडियम को कुल 125 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। पिछले कुछ समय से स्टेडियम का काम काफी धीमी गति रहा है। कोरोनाकाल में स्टेडियम का भुगतान भी किया जा रहा है। सीएम के विशेेष एडवाइजर कार्य की गति को देखने के लिए आए थे।

सीएम के विशेष एडवाइजर ने धीमी गति चल रहे नाहर सिंह स्टेडियम काम को लेकर ठेकेदार को लगाई फटकार

निगम सूत्रों की मानें तो ठेकेदारों को पैसे न मिलने के कारण तीनों प्रमुख प्रोजेक्ट का काम रूका पड़ा है। हालांकि एक्सईएन ओपी कर्दम स्टेडियम का काम चालू हाेने का दावा करते हैं। निगम सूत्रों ने ये भी बताया कि उच्चाधिकारी समय पर सरकार से पैसों की डिमांड ही नहीं भेज रहे तो पैसे आएगा कैसे।