फेसबुक प्रेमिका को घर के बाहर देख घबरा गया प्रेमी, घंटों ड्रामा करने के बाद करनी पड़ी शादी

0
373

एक ऐसी शादी की बात आज हम करेंगे जो पूरे प्रदेश में चर्चा बटोर रही है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। लड़का और लड़की में पहले सोशल साइट पर प्यार हुआ फिर लड़की सात फेरे लेने के लिए प्रेमी के घर जा पहुंची।

फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी के तीन माह बाद प्रेमी और प्रेमिका एक दूजे के हो गए। प्रेमी युवक के प्रेमिका के गांव न पहुंचने से प्रेमिका ही ट्रक पर सवार होकर तिर्वा तक आई। इसके बाद वो पैदल चल कर प्रेमी के गांव पहुंची और शादी करने पर अड़ गई।

फेसबुक प्रेमिका को घर के बाहर देख घबरा गया प्रेमी, घंटों ड्रामा करने के बाद करनी पड़ी शादी

लड़की की जिद और प्यार को देखते हुए मंगलवार की शाम दोनों ने एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। मिली जानकारी के मुताबिक तालग्राम थाना क्षेत्र के चौतराहार गांव के रहने वाले बृजेश कुमार पुत्र केशराम का जालौन कुठौंद शंकरपुर निवासी पूजा पुत्री अनूप उर्फ छोटे से तीन माह पहले फेसबुक पर प्यार हो गया।

दोनों के बीच फोन से भी बात होने लगी। प्यार बढ़ने पर लड़का और लड़की शादी के लिए तैयार हो गए। लेकिन इस बीच कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन हो गया। प्रेमिका के कई बार बुलाने पर प्रेमी नहीं आया तो सोमवार को प्रेमिका तिर्वा तक ट्रक से आई।

फेसबुक प्रेमिका को घर के बाहर देख घबरा गया प्रेमी, घंटों ड्रामा करने के बाद करनी पड़ी शादी

इसके बाद वो पैदल ही चौतराहार गांव पहुंची और शादी करने की जिद पर अड़ गई। यह देख प्रेमी बृजेश के परिवारवालों ने उसे डरा-धमका कर भगाना चाहा लेकिन लड़की अडिग रही। उसने प्यार में मर जाने की धमकी दी। इसके बाद वो ताहपुर गांव के प्रधान के पास गई और रात पर वहीं रुकी।

मंगलवार को इस मसले पर पंचायत बैठी। दिन भर चली पंचायत के बाद आखिरकार लड़का पक्ष शादी के लिए राजी हो गया। जिसके बाद मंगलवार शाम को शुभ मुहूर्त देख कर पंडित विमलेश ने बृजेश और पूजा की वैदिक मंत्रों के बीच शादी संपन्न कराई। इस तरह से सम्पन्न हुई शादी अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।