इस भक्त ने मंदिर में भगवान को चढ़ाई 5 किलो सोने की तलवार, कीमत जानकर भौचक्के रह जाएंगे आप

    0
    286

    आस्था से बड़ा कुछ नहीं होता। ईश्वर के प्रति आस्था अगर नहीं होती है तो ज़िंदगी काफी बेचैन सी लगती है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हर साल लाखों करोड़ों रुपए का दान आता है, लेकिन कभी-कभी कोई भक्त खुद ही इतना दान कर देता है कि सुर्खियों में आ जाता है। हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर में हैदराबाद के मंदिर में पांच किलो से ज्यादा सोने की निर्मित तलवार मंदिर में दान की है।

    भक्त ईश्वर पर सबकुछ न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं। भक्तों का मानना होता है कि सबकुछ ईश्वर का ही है। इस सोने की तलवार की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए के लगभग बताई जा रही है।

    इस भक्त ने मंदिर में भगवान को चढ़ाई 5 किलो सोने की तलवार, कीमत जानकर भौचक्के रह जाएंगे आप

    इतने पैसे तो कोई आमइंसान अपनी ज़िंदगी में कमा भी नहीं पाता है। ईश्वर किसी को बहुत कुछ देते हैं तो किसी को कुछ नहीं। तिरुपति बालाजी मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है। यहां भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को करोडों रुपए का चढ़ावा हर वर्ष आता है। हैदराबाद के एक व्यापारी ने सोमवार को भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में एक करोड़ की लागत से तैयार सोने की तलवार ‘सूर्य कटारी’ भेंट की।

    इस भक्त ने मंदिर में भगवान को चढ़ाई 5 किलो सोने की तलवार, कीमत जानकर भौचक्के रह जाएंगे आप

    आपने भी इस मंदिर के बारे में सुना होगा। हो सकता है आप भी ईश्वर के दर्शन करने यहां गए हों। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हैदराबाद के व्यवसायी MS प्रसाद ने वेंकटेश्वर स्वामी को एक सूर्य कटारी दान की है। प्रसाद ने यह तलवार रंगनायकुला मंडपम में मंदिर परिसर के अंदर एक अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी को प्रसाद के रूप में सौंपा है। तलवार का वजन 5 किलो है जो 2 किलो सोने और 3 किलो चांदी से तैयार की गई है।

    Suryakathari is the weapon of Lord Vishnu

    इस मामले की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कोई इसे सही बता रहा है तो कोई नहीं।