टीकाकरण अभियान में फरीदाबाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर, जिले में अब तक इतने लोगों ने लगवाई है महामारी रोधी दवाई

0
254

‌टीकाकरण अभियान में फरीदाबाद पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है। यहां अभी तक वैक्सीन की 10 लाख 90 हजार 151 डोज लगाई जा चुकी।

कोविन पोर्टल के अनुसार प्रदेश में अभी तक टीके की 1 करोड़ 90 लाख से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। पूरे प्रदेश में गुरुग्राम पहले स्थान पर बना हुआ है वहां लोगों को सबसे ज्यादा महामारीरोधी दवाई लगाई गई है।

टीकाकरण अभियान में फरीदाबाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर, जिले में अब तक इतने लोगों ने लगवाई है महामारी रोधी दवाई

दरअसल, जिले में महामारीरोधी के कारण वैक्सीनेशन प्रक्रिया बार-बार प्रभावित हो रही है लेकिन उसके बाद यहां पर 10 लाख 90 हजार 151 लोगों को महामारी रोधी दवाई लग चुकी है। वैक्सीनेशन प्रक्रिया के मामले में फरीदाबाद दूसरे स्थान पर है।

अभी तक 8 लाख 73 हजार 539 लोगों को पहले डोज दी जा चुकी है। इनमें से 2 लाख 16 हजार 612 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। अगर उम्र के हिसाब से बात करें तो 60 साल से अधिक उम्र के 236767 लोगों को, 45 से 60 साल तक की उम्र के 328220 लोगों को व 18 से 44 साल तक की उम्र के 525164 लोगों को टीके की डोज लगाई जा चुकी है। जिले में अधिकतर लोगों को कोविशील्ड्ड लगाई जा रही है।

टीकाकरण अभियान में फरीदाबाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर, जिले में अब तक इतने लोगों ने लगवाई है महामारी रोधी दवाई

अभी तक लगी कुल डोज में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को इसी वैक्सीन की डोज दी गई है। कोविन पोर्टल के अनुसार जिले में कोविशिल्ड की 959046 डोज व कोवैक्सीन की 117039 डोज लोगों को दी गई है। केवल एक निजी अस्पताल में स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाई जा रही है।