जिला शिक्षा अधिकारी ने मॉडल संस्कृति स्कूल का किया औचक निरीक्षण, प्रिंसिपल को दिए यह दिशा-निर्देश

0
439

मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में आ रही शिकायतों के मद्देनजर आज जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने एनआईटी तीन स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल का औचक निरीक्षण किया तथा जिन विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हो पा रहा था उनका दाखिला करवाया।

दरअसल, प्रदेश सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए मॉडल संस्कृति स्कूलों की स्थापना की है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल की तुलना में ज्यादा सुविधा तथा बेहतर शिक्षा मिलेगी परंतु इन स्कूलों के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियम विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। ‌

जिला शिक्षा अधिकारी ने मॉडल संस्कृति स्कूल का किया औचक निरीक्षण, प्रिंसिपल को दिए यह दिशा-निर्देश

पिछले दिनों एनआईटी तीन स्थित मॉडल संस्कृति स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हो पा रहा था जिससे परेशान होकर एक अभिभावक ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा विभाग में कर दी जिसके बाद आज जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी मौके पर पहुंची तथा स्कूल के प्रिंसिपल परेश गुप्ता को दाखिला से संबंधित उचित दिशा निर्देश दिए तथा जिन विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हो पा रहा था उनका दाखिला करवाया।


गौरतलब है कि मॉडल संस्कृति स्कूल के लिए बनाए गए नियमानुसार कक्षा में 50 फीसद नए दाखिले तथा अतिरिक्त 50 फीसद बच्चे सरकारी स्कूल के लिए जाएंगे जो आगे इन मॉडल संस्कृति स्कूल में पढ़ना चाहते हैं। सरकार का यह नियम मॉडल संस्कृति स्कूलों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने मॉडल संस्कृति स्कूल का किया औचक निरीक्षण, प्रिंसिपल को दिए यह दिशा-निर्देश

कई सरकारी स्कूलों में सीटों का टोटा हो रहा है वहीं कई सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल जानबूझकर अपने स्कूल के बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे हैं ऐसे में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने की योजना कारगर साबित नहीं हो पा रही है।