कंडम होती जा रही हैं रोडवेज की वोल्वो बस, वर्कशॉप में 1 साल से है खड़ी नही ली किसी ने सुध

0
209

हरियाणा रोडवेज समय आर्थिक संकट के साथ-साथ चालक परिचालक की कमी से जूझ रहा है इस बात का नतीजा यह है कि गुरुग्राम रोड पर चलने वाली वॉलपेपर से अब वर्कशॉप में ही खड़े हैं स्थिति यह है कि काफी व से रखरखाव नहीं होने से पूरी तरह से कबाड़ होने की कगार पर आ गए हैं

रोडवेज को करीब 2 साल पहले 10 से मिली थी जो कि गुरुग्राम रोड पर चलानी थी इसके बाद में सोनीपत पानीपत के लिए भी रात में सफर करने के लिए कद्दू का बसों का संचालन किया गया महाभारत की दस्तक के पास जहां पर सभी यातायात सेवाएं बंद हो गए तो सभी बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया

कंडम होती जा रही हैं रोडवेज की वोल्वो बस, वर्कशॉप में 1 साल से है खड़ी नही ली किसी ने सुध
फाइल फ़ोटो

1 साल बीत जाने के बाद भी इन बसों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक चालक परिचालक की कमी से वोल्वो बसों का संचालन पूर्ण रूप से नहीं किया जा रहा है जिससे सभी रोडवेज के बेड़े में खड़े हुए हैं

कंडम होती जा रही हैं रोडवेज की वोल्वो बस, वर्कशॉप में 1 साल से है खड़ी नही ली किसी ने सुध
फ़ाइल फोटो

सूत्रों के अनुसार यह बसें अब सभी के सभी रोडवेज के वर्कशॉप में खड़े हुई है और 1 साल से अधिक समय हो गया है इन बसों की स्थिति धीरे-धीरे खराब होती जा रहे हैं वही गुरुग्राम को जाने वाली सभी बसें खटारा हो चुकी है और इन्हीं के सहारे से यात्रियों को सफर करके जाना पड़ता है जब इस बारे में वर्कशॉप परिचय जितेंद्र से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी वजह पूरी तरह से दुरुस्त है

कंडम होती जा रही हैं रोडवेज की वोल्वो बस, वर्कशॉप में 1 साल से है खड़ी नही ली किसी ने सुध
फाइल फोटो

लेकिन विभाग की ओर से अभी कोई बस नहीं चलाई गई है वहीं आम बसों के सहारे ही यात्री अपना सफर तय कर रहे हैं रोडवेज बल्लबगढ़ जीएम राजीव नागपाल का कहना है कि बसों के संचालन की तैयारी शुरू हो चुकी है विभागीय कारणों से बसें नहीं चल पा रही है यह समस्या से जल्द से जल्द दूर कर दी जाएगी और एक बार फिर से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा