अमीरी में अंबानी से कम नहीं हैं परेश रावल, जानिए इनका लाइफस्टाइल

0
446
 अमीरी में अंबानी से कम नहीं हैं परेश रावल, जानिए इनका लाइफस्टाइल

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने अपने बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का पिछले 4 दशकों से मनोरंजन किया है। लेकिन हम में से कई लोग उनके निजी जीवन से ज्यादा अवगत नहीं हैं। क्या आप जानते हैं परेश रावल ने पूर्व मिस इंडिया से शादी की है।

जी हां, एक्टर ने पूर्व मिस इंडिया स्वरूप संपत से शादी की है। इनकी शादी की कहानी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। तो चलिए आज चलते हैं परेश रावल के पुराने दिनों में जब वो एक हसीना पर अपना दिल हार गए थे।

अमीरी में अंबानी से कम नहीं हैं परेश रावल, जानिए इनका लाइफस्टाइल

परेश रावल का जन्म 30 मई 1955 को मुंबई के सामान्य परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी मुंबई के मशहूर कॉलेज नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्‍स से की थी। परेश शुरुआत से ही जानते थे कि उन्हें फिल्मों में अपना करियर बनाना है।

जिस वजह से वो अपने कॉलेज में भी एक्टिंग को लेकर खासा चर्चित थे। परेश आज 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने कॉमिक के साथ विलेन के किरदार भी खूब निभाएं हैं। जहां उनकी शादी की कहानी भी बहुत ही दमदार है।

अमीरी में अंबानी से कम नहीं हैं परेश रावल, जानिए इनका लाइफस्टाइल

परेश रावल ने हिंदी फिल्मों के अलावा गुजराती, अंग्रेजी और तेलुगू भाषाओं की फिल्मों में भी एक्टिंग की हुई हैं। परेश रावल ने अपने जीवन में कई बड़े सम्मान प्राप्त किए हुए है जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार, फिल्म फेयर अवॉर्ड्स और पद्मश्री अवार्ड भी है।

दरअसल परेश रावल को टैलेंट का कंपलीट पैकेज कह कर बुलाया जाता है, जिसमें कोई भी संदेह नहीं है। और अपने जीवन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एक निखरे हुए अभिनेता की तरह खुद की एक्टिंग की दुनिया में जगह बना ली।

अमीरी में अंबानी से कम नहीं हैं परेश रावल, जानिए इनका लाइफस्टाइल

परेश रावल गुजरात के अहमदाबाद शहर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे है। परेश रावल ने राजनीति मैं भी अपना वर्चस्व अजमाया और साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ जीत प्राप्त की थी।

चुनाव में दिए किए गए अपने एफिडेविट के मुताबिक परेश रावल ने 2014 में अपनी संपत्ति 80 करोड़ दर्ज करवाई थी। हालाँकि जिसमें परेश रावल के नाम पर 70 करोड़ दौलत और पत्नी स्वरूप के नाम पर 8 करोड़ रुपए की दौलत बताई गई थी, बाकी और संपत्ति उनके दोनों बेटों के नाम पर भी है। कुल मिलाकर परेश की संपत्ति ज़बरदस्त है, और उनकी एक्टिंग के तो कहने ही क्या, अच्छों-अच्छों को अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है परेश ने।