अमित कुमार के बाद अब सुनिधि चौहान ने किया बड़ा खुलासा, रियलिटी शोज़ के जजों का खोल दिया पूरा कच्चा चिट्ठा

0
336

लोग अपनी ज़िंदगी को दांव पर रखकर आगे बढ़ते हुए रिएलिटी शो में पार्टिसिपेट करने के लिए आते हैं। उन्हें किसी भी राजनीति से कोई मतलब नहीं होता है। वो तो कुछ जानते भी नहीं हैं। अब इसमें कई का मनोबल भी टूटता है।

चलिए अब आपको पूरी बात बताते हैं, तो हुआ यूं कि सिंगर सुनिधि चौहान हाल ही में इंडियन आइडल 12 विवाद पर बोलने वाले सेलेब्स में से एक हैं, जो सिंगर अमित कुमार के शो पर आने के साथ शुरू हुआ था। अमित और सुनिधि दोनों ने दावा किया है कि उन्हें कंटेस्टेंट की प्रशंसा करने के लिए कहा गया था।

अमित कुमार के बाद अब सुनिधि चौहान ने किया बड़ा खुलासा, रियलिटी शोज़ के जजों का खोल दिया पूरा कच्चा चिट्ठा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर सुनिधि चौहान ने कहा है कि उन्होंने जज के रूप में ‘इंडियन आइडल’ छोड़ दिया था, क्योंकि वे वह नहीं कर सकीं, जो निर्माता चाहते थे। सुनिधि ने आगे कहा कि उन्हें ‘इंडियन आइडल’ में कंटेस्टेंट की प्रशंसा करने के लिए कहा गया था।

सुनिधि रिएलिटी शो के पांचवें और छठे सीजन में जज के रूप में नजर आई थीं। अब सिंगर ने रिएलिटी शो से जुड़े विवादों पर अपनी बात कही है। आरजे-सिंगर अमित कुमार ने हाल ही में दावा किया था कि ‘इंडियन आइडल’ के मेकर्स ने उन्हें सभी कंटेस्टेंट की प्रशंसा करने के लिए कहा था, चाहे उनकी राय कुछ भी हो।

अमित कुमार के बाद अब सुनिधि चौहान ने किया बड़ा खुलासा, रियलिटी शोज़ के जजों का खोल दिया पूरा कच्चा चिट्ठा

अमित इस शो के एक विशेष एपिसोड में गेस्ट जज थे, जहां उन्होंने उनके पिता और महान सिंगर किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी थी। सुनिधि ने रविवार को एक मीडिया हाउस से कहा, ‘बिल्कुल ऐसा नहीं है कि सबकी प्रशंसा करनी है, लेकिन यह जरूर है कि हम सभी को तारीफ करने के लिए कहा गया था।

यही मुख्य बात थी। इसलिए, मैं शो को लेकर आगे नहीं बढ़ सकी। मैं वह नहीं कर सकी जो वे चाहते थे और मुझे अलग होना पड़ा। इसलिए, आज मैं किसी रिएलिटी शो को जज नहीं कर रही हूं। जब सुनिधि से पूछा गया कि मेकर्स ऐसा क्यों करते हैं, तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है।

अमित कुमार के बाद अब सुनिधि चौहान ने किया बड़ा खुलासा, रियलिटी शोज़ के जजों का खोल दिया पूरा कच्चा चिट्ठा

मुझे लगता है कि यह अपने दर्शकों को बांधे रखने के लिए किया जाता है। शायद यह काम करता हो इसलिए किया जाता हो। खैर अब बात चाहे जो हो, सवाल तो उठे हैं, अब कुछ ना सच्चाई भी होगी ही। कहते हैं ना धुंआ वहीं उठता है जहां आग लगी होती है, ठीक उसी तरह बातें वहीं से निकल कर सामने आईं हैं जहां ऐसी बातें हुई होंगी। खैर ये इंडस्ट्री में होता ही है, कोई बोलता है तो कोई नहीं बोलता।