Mustard Oil Price: ब्रांडेड सरसों तेल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

0
806

ब्रांडेड सरसों तेल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट :- सरसों तेल के तेवर कुछ नरम हुए हैं। लंबे समय के बाद सरसों तेल के भाव (Mustered Oil Price) में 10 रुपये प्रति लीटर तक की राहत मिली है। हालांकि इससे घरेलू बजट में बहुत अधिक राहत मिलती नहीं दिख रही है। क्‍याेंकि अभी भी 2020 के जनवरी की तुलना में सरसों तेल का मूल्‍य (Mustard Oil Price) 70 से 80 रुपये अधिक पर टिका हुआ है। इससे सामान्‍य परिवार का बजट बिगड़ा हुआ है।

ब्रांडेड तेल की कीमतें गिरीं

सरसों तेल का न्‍यूनतम भाव 150 रुपये प्रति लीटर था जो अब घटकर 145 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें पांच रुपये की राहत मिली है। इसी तरह से ब्रांडेड सरसों तेल का भाव 200 रुपये प्रतिलीटर से घटकर अब 190 रुपये पर आ गया है।

Mustard Oil Price: ब्रांडेड सरसों तेल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

इसमें 10 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। बता दें कि सरसों तेल का भाव मई में 225 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। इसका न्‍यूनतम भाव भी 175 रुपये तक चला गया था। कोरोना के पीक के समय तेल की कीमत की वजह से लोग परेशान हो गए थे।

Mustard Oil Price: ब्रांडेड सरसों तेल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

आम आदमी की जेब पर पड़ रही है महंगाई की मार

किसी वस्‍तु का भाव घरेलू बजट को सीधे प्रभावित करता है। हालांकि कीमत में जो कमी आई है वह ऊंट के मुंह में जीरा जैसी है। मूल्‍य में कमी के बावजूद पिछले साल की तुलना में एक छोटे परिवार को सरसों तेल के मद में 350 रुपये प्रति माह अधिक खर्च करना पड़ रहा है।

Mustard Oil Price: ब्रांडेड सरसों तेल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम
Mustard Oil Price: ब्रांडेड सरसों तेल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

छोटे परिवार में औसतन चार से पांच लीटर सरसों तेल Mustard Oil) की खपत होती है। तेल की बढ़ी कीमतों के कारण मजदूर वर्ग के निवाले पर असर पड़ा था। मध्‍यम और निम्‍न मध्‍यमवर्गीय लोगों की हालत भी खराब रही।