यहां की जमीन में दबा है सोना ही सोना, आप को भी मिल सकता है ये खजाना, जानें कैसे

    0
    539

    हमारे देश में लोग सोने में बहुत सारा निवेश करते हैं। सोना काफी उपयोगी होता है कठिन समय में। सोने के भाव में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर किसी की चाहत होती है कि वह अमीर हो उसके पास खूब धन-दौलत हो ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि एक ऐसी भी जगह है जहां की जमीन में सोना ही सोना दबा है तो आप वहां जरुर जाना चाहेंगे।

    हर कोई वहां जाकर अमीर बनना चाहेगा। पैसा किसी को बुरा नहीं लगता है। चेक गणराज्य को दुनिया का एक सबसे खूबसूरत देश माना जाता है। कई लोग यहां घूमने का सपना भी संजोते हैं। इसी चेक गणराज्‍य में अब जमीन में गड़े हुए सोने की बातें सामने आई हैं। यहां का एक कस्बा इयोव उ प्राहे जिसकी आबादी बस 5,000 है, वहां पर कई अरब डॉलर की कीमत वाला सोना जमीन में दबा हुआ है।

    यहां की जमीन में दबा है सोना ही सोना, आप को भी मिल सकता है ये खजाना, जानें कैसे

    ज़मीन में खजाना छुपे होने की बातें कोई नई नहीं है आपने पहले भी ऐसी कई बातों को सुना होगा। इस देश की राजधानी प्राग को अमीर बनाने में इस कस्‍बे का खासा योगदान रहा है। अब यह कस्‍बा अगर चाहे तो दुनिया की तस्‍वीर बदल सकता है। ये सारी बातें जानने के बाद आप भी कहेंगे कि तो फिर वहां पर खुदाई क्यों नहीं की जाती है या फिर कई तरह के सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे।

    यहां की जमीन में दबा है सोना ही सोना, आप को भी मिल सकता है ये खजाना, जानें कैसे

    दुनियाभर से लोग यहां घूमने आते हैं। यहां का टूरिज्म काफी खूबसूरत है। कहा जाता है 14वीं शताब्दी में रोम का शाही परिवार इयोव उ प्राहे से सोना निकालता था। यहां से निकाले गए सोने से प्राग शहर का एक बड़ा इलाका तैयार किया गया है। चार्ल्स यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग जो सोने से बनी है, उसमें यहां से निकाले गए सोने का ही प्रयोग हुआ है। कस्‍बे में स्थित रिजनल म्यूजियम आज भी अपने मेहमानों को सोना पाने का मौका देता है।