इस तरीके से पता लगाएं आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं

    0
    184

    आज-कल का ज़माना फ्रॉड का ज़माना बन गया है। जितने फ्रॉड आज-कल होने लगे हैं पहले कभी नहीं होते थे। फ्रॉड करने वाले लोग हमारे आस-पास ही रहते हैं। नया फोन कनेक्शन के लिए आधार कार्ड का होना एक जरूरी दस्तावेज है। आधार के बिना नया फोन कनेक्शन मिलने में काफी मशक्कत करनी होती है। लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि किसी और के आधार से किसी और ने फोन नंबर ले रखा होता है और फोन नंबर के मालिक को इसकी खबर भी नहीं होती है।

    इसी का फायदा उठाकर फ्रॉड करने वाले अपना काम कर जाते हैं और दूसरे को खतरे में डाल जाते हैं। अगर आपको भी यह डर सता रहा है कि कहीं आपके आधार से किसी और ने फोन कनेक्शन तो नहीं ले रखा है, तो तत्काल इसकी जांच कर लेनी चाहिए।

    इस तरीके से पता लगाएं आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं

    ऐसे लगाएं पता

    सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर UIDAI पर क्लिक करें.

    फिर जो पेज खुलेगा उसपर गेट आधार (Get Aadhaar) पर क्लिक कर दें.

    फिर डाउनलोड आधार पर क्लिक करें.

    व्यू मोर ऑप्शन (View More Option) पर जाएं.

    व्यू मोर ऑप्शन से आधार ऑनलाइन सर्विस पर जाएं.

    इसके बाद Where can a resident check his or her Aadhaar Authentication history पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

    जो नया पेज खुलेगा, उसमें आधार नंबर डालें, कैप्चा कोड भरे और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें.

    कर्सर नीचे करने पर Authentication Type दिखेगा, आप ऑल को सिलेक्ट कर लें.

    कितने रिकॉर्ड देखने हैं इसके सेलेक्शन कर एंटर कर लें.

    ओटीपी डालें और वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक कर दें.

    फिर जो इंटरफेस खुलेगा, उसपर आप डिटेल्स चेक कर सकते हैं.