न जाने कब आएंगे मुख्यमंत्री और कब भरे जाएंगे सड़क के गड्ढे

0
259

फरीदाबाद : स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कें इतनी स्मार्ट है कि यहां से गुजरने पर लोगों के पेट का पानी तक हिल जाए आज हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद की एक ऐसी सड़क की जिस सड़क से रोजाना बड़े से बड़े अधिकारी और बड़े से बड़े वकील 1 नेता और आम जनता भी सभी इस सड़क से होकर गुजरते हैं लेकिन इतने लोगों के आने के बावजूद भी इस सड़क के सुंदरीकरण के लिए केवल कागजों में ही काम हुआ है।

सेक्टर 12 कोर्ट रोड फरीदाबाद की वह सड़क है जिस सड़क पर रोजाना अधिकारियों के आने के बावजूद भी सड़क पर बने गड्ढे ठीक नहीं किया जाएगा आपको बता दें कि आज से कुछ साल पहले जब हरियाणा के मुख्यमंत्री की यात्रा यहां से निकाली गई थी पवन की चुनावी रैली में बाधा ना आए इसलिए रातों रात सड़क पर बने हुए गड्ढों को भर दिया गया लेकिन खानापूर्ति के कार्य की वजह से यह सड़क कुछ ही दिनों में दोबारा से खराब हो गई ।

न जाने कब आएंगे मुख्यमंत्री और कब भरे जाएंगे सड़क के गड्ढे

लेकिन सवाल यह उठता है कि रोजाना बड़े से बड़े अधिकारी चाहे वह सरकारी कामकाज में हो या फिर खुद एक सरकार हो यानी कि ज्ञापन सौंपने के लिए भी बड़ी से बड़ी नेता इस रोड से होकर गुजरते हैं क्योंकि इसी सड़क पर सेक्टर 12 कोर्ट भी है लेकिन फिर भी इस सड़क की खस्ता हालत की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता।

इससे पहले आपको बता दे कुछ साल पहले इसी सड़क पर यहां के माननीय विधायक का ऑफिस हुआ करता था लेकिन शायद उनको यह पता था कि यह सड़क कभी नहीं बन सकती इसलिए उन्होंने अपना ऑफिस भी दूसरी जगह बना लिया और अब इस सड़क को बिल्कुल अनदेखा कर दिया।

न जाने कब आएंगे मुख्यमंत्री और कब भरे जाएंगे सड़क के गड्ढे



लगता है कि यह सड़क केवल तभी बन सकती है जब यहां पर किसी मंत्री का आवागमन इसलिए अभी सड़क से गुजरने वाले लोगों से भी पूछा जाए तो वह भी यही कहते हैं कि जब मुख्यमंत्री सड़क पर आएंगे अपनी चुनावी रैली निकालने के लिए तभी यह सड़क बनकर ठीक होगी।