पति से ख़फ़ा होकर भागी महिला,इस बात पर हो गयी थी कहासुनी

0
177

फरीदाबाद: पति पत्नी में नोकझोंक होना तो आम बात है लेकिन किसी बात को नाराज होकर घर से चले जाना इंसान का किसी भी तरह से समझदारी का परिचय नहीं देती है।गुस्से में इंसान तो घर से निकल जाता है लेकिन उसके परिजनों को उसे ढूंढने में कितने परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं पुलिस को कितनी भागदौड़ करनी पड़ती है उन्हें शायद इस बात का एहसास नहीं होता।

आखिरकार थक हार कर परिजनों को थाने के चक्कर काटने पड़ते हैं बेफिजूल मे दिल का चैन खो जाता है और दिमाग का जो दही होता है सो अलग।

पति से ख़फ़ा होकर भागी महिला,इस बात पर हो गयी थी कहासुनी

अंततः पुलिस को ही खून पसीना एक करके इस तरह से नाराज होकर घर से निकले युवक-युवती हुए बच्चों को ढूंढने एवं परिजनों से मिलाने की जिम्मेवारी को बखूबी निभाते हैं।

पति से ख़फ़ा होकर भागी महिला,इस बात पर हो गयी थी कहासुनी

इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की थाना पल्ला की टीम ने घर से नाराज होकर निकली महिला को जयपुर से बरामद किया है।महिला के पति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और यहां किराए के मकान पर रहता है।

वह एक फैक्ट्री में काम करता है और 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी तथा उसकी ढाई साल की एक बेटी भी है।10 दिन पहले उसका उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर बिना बताए कहीं चली गई।

पति से ख़फ़ा होकर भागी महिला,इस बात पर हो गयी थी कहासुनी

उसने बताया कि अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए उसने जमीन आसमान एक कर दिया, हर जगह पूछताछ की परंतु अभी तक उसके कोई खबर नहीं मिली है। इसलिए उसकी पत्नी को ढूंढने में मदद की जाए।

महिला के पति के शिकायत पर थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई।महिला के पति के बताए अनुसार पुलिस ने उत्तर प्रदेश में उसके रिश्तेदारों से महिला के बारे में पूछताछ की परंतु उन्हें उसकी कोई खबर नहीं मिली।

इसके पश्चात महिला को आसपास के क्षेत्र में खोजा गया परंतु उसकी जानकारी प्राप्त करने में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली थी।

एक दिन तक पूछताछ करने के पश्चात पुलिस को सूचना प्राप्त हुए की महिला जयपुर गई हुई है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम महिला को बरामद करने के लिए जयपुर रवाना हो गए।

जयपुर से बच्ची सहित महिला को सकुशल बरामद करके फरीदाबाद लाया गया। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात महिला के पति को थाने में बुलाकर भविष्य में झगड़ा ना करने तथा प्रेम पूर्वक रहने की हिदायत के साथ महिला को उसके पति के हवाले किया गया।

महिला के पति ने फरीदाबाद पुलिस द्वारा किए गए प्रयास और सराहनीय कार्य के लिए तहे दिल से पुलिस का धन्यवाद किया।