सीवर की समस्या के समाधान हेतु सीएम को किया ट्वीट, अब होगा समस्या का समाधान?

0
245

वार्ड़ नंबर एक के अंतर्गत आने वाली राजीव कॉलोनी में पिछले सात महीने से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है जिससे परेशान होकर स्थानीय निवासी पुनीत कुमार ने ट्विटर के माध्यम से इस समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को की है.

पुनीत कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पिछले सात महीने से सीवर ओवरफ्लो है, इससे होने वाली बीमारियों का जिम्मेदार मुख्यमंत्री जी होगें या फिर स्वास्थय मंत्री होगें. इस समस्या का कोई समाधान नही है .

सीवर की समस्या के समाधान हेतु सीएम को किया ट्वीट, अब होगा समस्या का समाधान?

दरअसल, शहर भर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार सीवर ओवरफ्लो की समस्या की खबरें आ रही हैं। सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान लोग प्रदर्शन कर रहे हैं तथा निगम से इस समस्या के समाधान हेतु गुहार लगा रहे हैं परंतु इन सब के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

वार्ड नंबर 1 के अंतर्गत आने वाली राजीव कॉलोनी में भी पिछले 7 महीने से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। घरों के सामने सीवर का गंदा पानी भरा रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से परेशान होकर पुनीत कुमार ने ट्विटर के माध्यम से सीएम को इस समस्या से अवगत कराया है।

सीवर की समस्या के समाधान हेतु सीएम को किया ट्वीट, अब होगा समस्या का समाधान?

स्थानीय निवासी ने बताया कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या यहां काफी लंबे समय से बनी हुई। समस्या की शिकायत कई बार पार्षद तथा निगम अधिकारियों को कर ली गई है परंतु कुछ भी नहीं हो पा रहा है।

एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि एक तरफ महामारी का कहर और दूसरी तरफ गंदगी ने काफी परेशान किया हुआ है। प्रशासन का स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं है।

गौरतलब है कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर पहले भी वार्ड नंबर 5 से सीएम को ट्वीट हो चुका है परंतु वहां भी समस्या का पूर्ण रूप से समाधान नहीं हो पाया है ऐसे में सीएम को ट्वीट करना भी अब व्यर्थ सिद्ध हो रहा है।