रणधीर के स्पेशल क्रीम व ऑरेगैनो वाले मोमोज़ है फरीदाबाद वालों की पहली पसंद, परोसने का है अनोखा अंदाज़

0
428

स्ट्रीट फूड की बात करे तो मोमोज़ का स्वाद हर किसी व्यक्ति की ज़बान पर चढ़ा हुआ है। कहने को मोमोज़ की कई वैरायटी मार्केट मे आ चुकी है, लेकिन आज भी मोमोज़ के दीवानों की पहली पसंद स्टीम व फ्राइड मोमोज़ ही होती है। कहने को तो फरीदाबाद मे मोमोज़ खाने के हजारो ठिकाने मौजूद है और सबका अपना ही एक स्वाद है। पर आज हम आपको जिन मोमोज़ के बारे में बताने जा रहे है उनका स्वाद अपने आप मे अनोखा है व जिस तरह से वह प्लेट पर परोसे जाते है सबका मन मोह लेते है।

सेक्टर 3 की मार्किट में पिछले 6 साल से रणधीर कुमार मोमोज़ की दुकान लगा रहे है। इससे पहले रणधीर दिल्ली में एक मोमोज़ की दुकान पर ही काम करते थे जहाँ उन्होंने करीब 10 साल मोमोज़ बनाने व बेचने की विधि सीखी। रणधीर की दुकान पर मुख्यतः स्टीम और फ्राइड मोमोज़ मिलते है व इसके अलावा एग रोल भी इनकी दुकान का एक मुख्य आकर्षण है। मोमोज़ में पनीर, सोयाबीन, पत्तागोभी व चिकन की वैरायटी उपलब्ध है।

रणधीर के स्पेशल क्रीम व ऑरेगैनो वाले मोमोज़ है फरीदाबाद वालों की पहली पसंद, परोसने का है अनोखा अंदाज़

इस तरह से होती है मोमोज़ बनाने की शुरुवात

रणधीर बताते है कि सुबह 10 बजे से वह मोमोज़ बनाने की तैयारी शुरू कर देते है। वह बाहर से मोमोज़ न खरीदकर खुद अपने घर पर उन्हें स्वयं तैयार करते है। पहले अंदर की फिलिंग तैयार की जाती है जिसके लिए सब्ज़ियों को काटना, भूनना, व अलग अलग मसाले डालकर फिलिंग को ठंडा होने के लिए छोड़ दिया जाता है।

इसके बाद मैदे को मांडकर उसकी लोई बना ली जाती है जिसके बाद उसमें फिलिंग को भरकर मोमोज़ के आकार में बंद कर उसे रख दिया जाता है। मोमोज़ को आधा स्टीम करके ही दुकान पर लाया जाता है जिससे ग्राहकों को कम से कम समय मे मोमोज़ परोसे जा सके।

रणधीर के स्पेशल क्रीम व ऑरेगैनो वाले मोमोज़ है फरीदाबाद वालों की पहली पसंद, परोसने का है अनोखा अंदाज़

चटनी और क्रीम है इनकी खासियत

इसके अलावा चटनी और क्रीम भी रणधीर खुद ही बनाते है। चटनी में लाल मिर्च, टमाटर, अदरक, लहसुन, व अलग अलग मसालों का बेहद अनोखा मिश्रण होता है जो इसे तीखा होने के साथ साथ बेहद स्वादिष्ट फ्लेवर देता है। इसके अलावा स्पेशल बटर और चीज़ क्रीम रणधीर की दुकान का मुख्य आकर्षण है।

रणधीर के स्पेशल क्रीम व ऑरेगैनो वाले मोमोज़ है फरीदाबाद वालों की पहली पसंद, परोसने का है अनोखा अंदाज़

शाम 5 बजे से शुरू हो जाता है मोमोज़ बिकने का सिलसिला

रणधीर शाम 5 बजे से अपनी दुकान लगाना शुरू कर देते है। जिसके बाद ग्राहकों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो जाती है। पत्तागोभी व सोयाबीन 40 रुपये प्लेट और पनीर व चिकन मोमोज़ 50 रुपये प्लेट के हिसाब से मिलते है। मोमोज़ को परोसने का तरीका ही रणधीर को अलग बनाता है। पहले मोमोस के ऊपर स्पेशल क्रीम से सजावट की जाती है और उसके बाद गार्निशिंग के लिए स्पेशल पिज़्ज़ा ऑरेगैनो का इस्तेमाल किया जाता है।

रणधीर के स्पेशल क्रीम व ऑरेगैनो वाले मोमोज़ है फरीदाबाद वालों की पहली पसंद, परोसने का है अनोखा अंदाज़

स्वाद में मोमोज़ बेहद सॉफ्ट और लज़ीज़ होते है। क्रीम और ऑरेगैनो उसके टेस्ट को आसमान तक ले जाते है। अगर दोस्तो के साथ शाम को एक प्लेट रणधीर के मोमोज़ की ना मिले तो कई लोगो का तो दिन भी पूरा नही होता। अगर आप भी यहाँ के मोमोज़ का मज़ा उठाना चाहते है तो नीचे दिए गए पते पर पहुंचकर आनंद ले सकते है

Randhir Momos wala, Sector 3 HUDA Market, Just Opposite Aggarwal Public School, Near J.P. Confectionery