फरीदाबाद के इस पुलिसकर्मी को सलाम, किशोरी को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी

0
301

अभी हाल ही में एक हादसा होते होते टाला है शनिवार शाम सेक्टर- 28 मेट्रो स्टेशन के छज्जे पर एक युवती आत्महत्या के इरादे से गई थी। राहत की बात ये है की युवती ठीक है और इसका पूरा श्रेय वहां मौजूद पुलिस सिपाही को जाता है।

दरअसल अभी कुछ दिनों पहले एक युवती सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के छज्जे पर आत्महत्या के इरादे से गई थी। वह छज्जे पर बैठी हुई थी। और किसी भी समय छलांग लगा सकती हैं। लेकिन ये हादसा होते होते टाल गया। वहां मौजूद पुलिस सिपाही सरफराज खान ने अपनी जान पर खेलकर युवती को बचाया।

फरीदाबाद के इस पुलिसकर्मी को सलाम, किशोरी को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी


इस पर पुलिस सिपाही सरफराज खान का कहना था कि अगर मैं अपनी जान की परवाह करता तो उस बहन को कैसे बचा पाता। उस समय परिस्थिति ही कुछ इस प्रकार थी कि ज्यादा सोचने का समय नहीं था। आपको बता दे की जिस छज्जे पर युवती बैठी थी उसकी ऊंचाई लगभग 70 फुट थी अगर वह छलांग लगाती तो बचना समझो नामुमकिन था।

फरीदाबाद के इस पुलिसकर्मी को सलाम, किशोरी को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी


सरफराज ने बताया कि उस समय वह मेट्रो स्टेशन के पास ही थे। तभी थाना प्रभारी मदन गोपाल ने उन्हें तुरंत सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन पहुंचने का आदेश दिया। जब सरफराज वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 23-24 साल की युवती स्टेशन के छज्जे पर हाईवे की तरफ पैर लटकाकर बैठी हैं।

सीआइएसएफ के जवान और वहां मौजूद लोग उसे ऊपर आने के लिए कह रहे थे। पर युवती ने उनकी बात नहीं मानी। वह जिद पर अड़ी रही।

फरीदाबाद के इस पुलिसकर्मी को सलाम, किशोरी को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी

मौके पर पहुंचे सरफराज ने अपनी सोझभूज से उस युवती को बचाया। दरअसल सरफराज ने सीआइएसएफ के कर्मचारियों से कहा कि वह उससे बातों में लगाकर ध्यान बटाएं। तभी वह दूसरी तरफ से छज्जे पर पहुंच गए और कसकर उसका हाथ पकड़ लिया। तब वही भीड़ में मौजूद एक युवक भी वहा आया। और उस युवती को बचाया।