आदर्श कॉलोनी की हालत देख झूठे साबित होंगे नगर निगम फरीदाबाद के सभी दावे

0
6486

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद हरियाणा प्रदेश का वो जिला है, जिससे सरकार को दूसरे नंबर पर सबसे अधिक टैक्स मिलता है आपको बता दें कि जिला फरीदाबाद और गुरुग्राम हरियाणा प्रदेश का 50% टैक्स पेयर है । लेकिन इतना होने के बावजूद भी फरीदाबाद को इसके बदले में कोई सुविधा नहीं मिलती।

आदर्श कॉलोनी की हालत देख झूठे साबित होंगे नगर निगम फरीदाबाद के सभी दावे

चंद बूंदों की बरसात से नगर निगम फरीदाबाद के किए गए सभी दावे विफल होते नजर आए हैं और जो गलियां इन दिनों पहले से ही खराब थी उनकी हालत तो और भी खस्ता हो गई है।

फरीदाबाद की इंदिरा गांधी कॉलोनी पिछले कई सालों से अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही है यहां की गलियों में इतने गड्ढे हैं कि यहां पर वाहन लेकर चलना तो छोड़िए पैदल चलना लोगों के लिए मुश्किल है।

आदर्श कॉलोनी की हालत देख झूठे साबित होंगे नगर निगम फरीदाबाद के सभी दावे

कई शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी इस कॉलोनी का हाल ठीक नहीं हो रहा लोग लिखित में तो शिकायत दर्ज कराते हुए हैं साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी उसको रानी की फोटो साझा करते हैं जिन्हें देखने के बाद यह पता चलता है किसको रोने की हालत कितनी खराब हो चुकी है।

आदर्श कॉलोनी की हालत देख झूठे साबित होंगे नगर निगम फरीदाबाद के सभी दावे

रोहित चंदीला ने सोशल मीडिया पर अपनी इस खबर को साझा करते हुए आदर्श कॉलोनी की तस्वीरें अपलोड की लेकिन अब तक भी कोई एक्शन नहीं लिया गया , वही हरियाणा के मुख्यमंत्री का यह कहना होता है की टि्वटर प्रतिशत समाधान पहुंच चुका है लेकिन फरीदाबाद में अभी भी ट्विटर पर लोगों की परेशानियों की झड़ी लगी हुई है अब देखना यह है कि आखिर कब समस्याओं से लोगों को निजात मिल पाएगी।