चंद बूंदों की बरसात से जलमग्न हुआ हाईवे, मूसलाधार बरसात के कारण शहर में आ सकती है बाढ़

0
330

फरीदाबाद : 27 जुलाई के सुबह होने वाली चंद बूंदों की बरसात से शहर में कई इलाकों में जलमग्न देखने को मिले । बल्लबगढ़ हाईवे के नीचे सिर्फ थोड़ी देर हुई बरसात से ही घुटनों तक का पानी भर गया। पानी इतना ज्यादा था कि यहां से निकलने वाले वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चंद बूंदों की बरसात से जलमग्न हुआ हाईवे, मूसलाधार बरसात के कारण शहर में आ सकती है बाढ़

बल्लभगढ़ बस अड्डे के ठीक सामने का यह नजारा हरियाणा रोडवेज की बसों को भी पानी से होकर गुजरने में मजबूर कर रहा है और इसी के साथ राहगीर भी पानी भरने की वजह से इस गंदे पानी में होकर मजबूरन गुजर रहे हैं। जहां भरे गंदे पानी के वजह से आसपास से गुजरने वाले लोगों के कपड़े भी गंदे हो जाते हैं।

चंद बूंदों की बरसात से जलमग्न हुआ हाईवे, मूसलाधार बरसात के कारण शहर में आ सकती है बाढ़

बता दे नगर निगम फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा मानसून आने से पहले लिखित में छुट्टी दी गई थी कि नगर निगम उन जगहों पर अपना कार्य शुरू कर दें जहां पर हाईवे पर पानी भरा नजर आता है हालांकि इसके जवाब में नगर निगम फरीदाबाद में यह दावा किया कि उनके द्वारा ड्रेनेज के सफाई जल्द करा दी जाएगी और जलभराव की समस्या सर्विस रोड पर नहीं देखने को मिलेगी।

चंद बूंदों की बरसात से जलमग्न हुआ हाईवे, मूसलाधार बरसात के कारण शहर में आ सकती है बाढ़

लेकिन आज सुबह की आई बरसात से सर्विस रोड पानी से लबालब भर चुका है । अभी तो मानसून की बरसात सिर्फ शुरू हुई है तब फरीदाबाद शहर के अलग-अलग इलाकों में यह हालात है । यदि मौसम विभाग का दावा सही निकला कि आने वाले 3 दिनों में बरसात नहीं रुकने वाली तो फरीदाबाद शहर में बाढ़ आने की भी संभावना हो सकती है क्योंकि जिस तरीके से नगर निगम फरीदाबाद ने खानापूर्ति के काम किया है तो उनका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ेगा।