कहर नहीं हुआ है खत्म लेकिन लापरवाही हो गई है शुरू, अभी भी शहर में पांच है कंटेनमेंट ज़ोन

0
205

फरीदाबाद : वैश्विक महामारी पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना प्रकोप मचा चुकी है । इस महामारी के कमजोर होने के बाद भी शहर में कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे कि इस समय फिलहाल फरीदाबाद शहर में पांच कंटेनमेंट जोन है।

जिलाधीश यशपाल यादव ने जानकारी साझा करते हुए बताया, किस जिले में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या केवल 5 ही रह गई है लेकिन फिर भी लोगों को अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना निभाना तिवारी है और जल्द से जल्द शहर के सभी वासी वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

कहर नहीं हुआ है खत्म लेकिन लापरवाही हो गई है शुरू, अभी भी शहर में पांच है कंटेनमेंट ज़ोन

ये है कंटेनमेंट जोन

इनमें सेक्टर 46 में मकान नंबर 250 से मकान नंबर 261 तक सेक्टर 11 में मकान नंबर ई 31 से ई 35 तक सेक्टर 14 में मकान नंबर 205 से 210 तक और सेक्टर 8 में मकान नंबर 2245 से मकान नंबर 2265 तक का क्षेत्र शामिल है । उन्होंने बताया कि अगर इन क्षेत्र में महामारी के नए पॉजिटिव मरीज नहीं मिलते हैं तो कंटेनमेंट जोन को लगभग 14 दिन के बाद भी नोटिफाई किया जाएगा ।

कहर नहीं हुआ है खत्म लेकिन लापरवाही हो गई है शुरू, अभी भी शहर में पांच है कंटेनमेंट ज़ोन

महामारी अभी कमजोर हुई है खत्म नहीं हुई है इसमें हमारी टीम की ओर से भी यह अपील की जाती है कि जल्द से आपके सभी निवासी वैक्सीनेटेड हो जाएं और इससे पहले कि उन्हें महामारी की दवा नहीं लगती तब तक सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और मांस की जरूर लगाएं।