घर भी पैसा भी : इस जगह पर बसने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख रुपये

    0
    299

    कई लोगों का सपना होता है कि उनका खुद का घर हो। यह सपना आज भी कई लोगों का अधूरा है। आज आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जगह पर बसने पर आपको 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। अक्सर हम सुनते हैं कि विदेश में बसने के लिये लाखों रुपये लगाने की जरूरत होती है। हालांकि इटली में इसका उल्टा हो रहा है, यहां के एक कस्वे का प्रशासन लोगों को यहां बसने के लिये लाखों रुपये की मदद देने को तैयार है।

    कई लोगों को लाखों रुपये की मदद मिल भी चुकी है। यह देश बूढ़ी होती आबादी और कम जनसंख्या से जूझ रहा है। करीब करीब विरान हो चुके इस कस्बे की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिये प्रशासन को खास लोगों की जरूरत है। अगर आप वैसे ही हैं जैसा कस्बे का प्रशासन चाहता है तो आपको यहां बसने के लिये 33 हजार डॉलर तक मिल सकते हैं। जो कि करीब 25 लाख रुपये के बराबर हैं।

    Italy

    आपके सपनों का घर यहां आसानी से बन जाएगा साथ ही आर्थिक सहायता भी मिलेगी। वहां के प्रशासन के मुताबिक ये एक प्रयोग है जो कि अगर सफल होता है तो कई और कस्बे भी ऐसी योजना शुरू करेंगे। ये कस्बा इटली के सुदूर दक्षिण में है, जो कि कैलाब्रिया क्षेत्र में आता है। इस टाउन में फिलहाल 2000 निवासी हैं। कस्बे खूबसूरत पहाड़ों से लेकर समुद्र तटों में फैला हुआ है।

    घर भी पैसा भी : इस जगह पर बसने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख रुपये

    पूरी जगह खूबसूरती के लिहाज से काफी सुंदर है। यहां की सुंदरता देखते ही बनती है। लेकिन यह क्षेत्र फिलहाल आर्थिक सुस्ती का सामना कर रहा है। इसी वजह से आशंका बन गई है कि आने वाले समय में यहां के निवासियों की संख्या में और गिरावट देखने को मिल सकती है, और रही सही अर्थव्यवस्था भी धराशाई हो सकती है। इसको देखते हुए सरकार अब बाहर से लोगों को यहां बसाने की कोशिश मे लगी हुई है जिससे बसावट और बेहतर हो और टूरिज्म सहित दूसरे उद्योगों को बढ़ावा मिले।

    घर भी पैसा भी : इस जगह पर बसने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख रुपये

    इस प्रयोग से वहां की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। साथ ही साथ कई लाभ भी मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इस योजना में कितने लोगों को फायदा मिलेगा।