आखिर ट्रैफिक पुलिसवाले ने ऐसा क्या किया, जो ‘सोने के टॉयलेट’ वाला घर बनवा लिया, देखें चौंकाने वाली तस्वीरें

    0
    232

    रिश्वत एक ऐसी चीज है जिसके बिना कोई सरकारी काम करवाना किसी आम इंसान के लिए संभव ही नहीं है। आपने देशभर में ये तो सुना होगा कि पुलिस अधिकारी के घर छापा मारने पर करोड़ो की संपत्ती जब्त की गई या बहुमूल्य सोने के आभूषण मिले, लेकिन क्या आप कभी ये सोच सकते हैं कि कोई पुलिस अधिकारी सोने का टॉयलेट और मार्बल की दीवारों का उपयोग कर सकता है। 10 बार सोचने पर भी भरोसा नहीं करेंगे लेकिन यह वाकया सच है।

    ऐसे लोग देश के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं। यह लोग इतना पैसा जमा कर लेते हैं कि पीढ़ियों तक ये पैसा समाप्त न हो। जी हाँ, रूस में एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के यहां जब छापा पड़ा तो जांच अधिकारी कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने अपना घर किसी राजमहल जैसा बनाकर तैयार किया हुआ था। इतना ही नहीं अधिकारी के घर में सोने का टॉयलेट और मार्बल की दीवार देखने के बाद तो सबके होश उड़ गए।

    आखिर ट्रैफिक पुलिसवाले ने ऐसा क्या किया, जो 'सोने के टॉयलेट' वाला घर बनवा लिया, देखें चौंकाने वाली तस्वीरें

    भारत में भी न जाने ऐसे कितने अधिकारी होंगे जिन्होनें यह काम किया होगा। हम सभी जानते हैं कि अधिकारी पैसा लेते नहीं खाते हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि सफोनोव और उनके छह साथियों को अवैध अनाज परिवहन लाइसेंस के बदले कई वर्षों तक रिश्वत में 19 मिलियन रूबल प्राप्त करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। सफोनोव अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 8 से 15 साल के बीच जेल हो सकती है।

     

    यह मामला पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोगों के पसीने भी छूट रहे हैं। एक व्यक्ति सफोनोव की हवेली में काम करता था जिसने सफोनोव की हवेली के इंटीरियर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा कर दी। इसके बाद यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। वहीं वायरल होने के बाद जांच टीम तक यह तस्वीर पहुंच गई जिसके बाद अधिकारियों द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई।

    आखिर ट्रैफिक पुलिसवाले ने ऐसा क्या किया, जो 'सोने के टॉयलेट' वाला घर बनवा लिया, देखें चौंकाने वाली तस्वीरें

    भ्रष्टाचार सभी देशों में होता है लेकिन भारत की बात ही अलग है। यहां बिना रिश्वत के सालों तक काम नहीं होता है।