चंद बूंदों की बरसात से जलमग्न सेक्टर 15 की गालियां, मूसलाधार बरसात के कारण शहर में आ सकती है बाढ़

0
276

फरीदाबाद : 28 जुलाई की सुबह होने वाली हल्की बूंद बांदी की बरसात से शहर में कई कई इलाके जलमग्न देखने को मिले । सेक्टर 15 में हुई सिर्फ थोड़ी देर हुई बरसात से ही घुटनों तक का पानी भर गया। पानी इतना ज्यादा था कि यहां से निकलने वाले वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

लोगों को इस इलाके से निकलने में इतना डरता कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए सैकड़ों बात सोचने को मजबूर है आपको बता दें कि यह गली सुनसान इसीलिए है क्योंकि घरों के बाहर घुटनों तक का पानी भरा है ।

चंद बूंदों की बरसात से जलमग्न सेक्टर 15 की गालियां, मूसलाधार बरसात के कारण शहर में आ सकती है बाढ़

नगर निगम फरीदाबाद ने यह दावा किया कि उनके द्वारा ड्रेनेज के सफाई जल्द करा दी जाएगी और जलभराव की समस्या नहीं देखने को मिलेंगी, लेकिन गुंडों की बरसात में नगर निगम के सभी दामों पर एक करारा तमाचा मार दिया है ।

चंद बूंदों की बरसात से जलमग्न सेक्टर 15 की गालियां, मूसलाधार बरसात के कारण शहर में आ सकती है बाढ़

नगर निगम फरीदाबाद द्वारा दावे तो किए गए लेकिन सभी दावे बरसात के दिनों में झूठे साबित निगमायुक्त गरिमा मित्तल ने कहा था कि इस बार फरीदाबाद में जलभराव की समस्या देखने को नहीं मिलेगी लेकिन शहर के रिहायशी इलाके जलमग्न है तो अन्य इलाकों के हालात आप जान ही सकते हैं कैसे होंगे।