भारत में टिड्डी दल का हमला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे अब तक 7 राज्य प्रभावित हो चुके हैं और ये टिड्डी दल किसानों का करोड़ों का फसल बर्बाद कर चुके हैं।
India times की खबर के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भारत में टिड्डी दल जुलाई महीने में राजस्थान और मध्य प्रदेश के खेतों और फसलों पर फिर से हमला कर सकते हैं। यह चेतावनी संयुक्त राष्ट्र की फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन ने जारी किया है, इसके बयान के मुताबिक, जून में दक्षिण ईरान की तरफ से टिड्डी का दल भारत में आएगा। और राजस्थान के रेगिस्तान में मॉनसून की शुरुआत में अंडे देने से पहले, यह दल पूरब और पश्चिम की तरफ बढ़ेगा और यह दल पूर्वी अफ्रीका के कुछ देशों में भी जुलाई में हमला बोल सकता है।
फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन के बयान के मुताबिक केन्या में टिड्डी ने ने अंडे देना शुरू कर दिया है, और यह दल इकट्ठे हो रहे हैं और यह सभी दल जून के दूसरे सप्ताह से 15 जुलाई तक नई टिड्डियों के साथ भारत की ओर आएंगे।
एक हमले में चौपट कर देते हैं कई एकड़ फसल
पिछले कुछ समय से भारत में टिड्डी दल का हमला बढ़ा है, जो किसानों के लिए काफी बड़ी परेशानी है। यह एक हमले में करोड़ों का फसल बर्बाद कर देते हैं, और इनका छोटा सा दल भी एक दिन में 25 आदमी के खाने के बराबर का आनाज चौपट कर देता है। भारत में सबसे पहले टिड्डी दल ने 1993 के सितंबर में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्य में हमला किया था। उसके बाद 2019 में भी हमला किया और इस साल भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में लाखों का फसल बर्बाद कर चुके हैं। सरकार के मुताबिक टिड्डी दल का हमला जारी रहा तोअनाज भंडारण में भारी गिरावट आ सकती हैं और आपूर्ति में भी कमी हो सकता है।
Written by – Ankit Kunwar