जलभराव की समस्या से परेशान होकर दुकानदारों ने किया प्रदर्शन, नगर निगम मुर्दाबाद के लगाए नारे

0
230

एनआईटी 86 के अंतर्गत आने वाले 60 फुट रोड पर काफी लंबे समय से जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे परेशान होकर आज दुकानदारों ने नगर निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया तथा जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग रखी। दुकानदारों ने अपनी समस्या निगम अधिकारी को बताई तथा निगमायुक्त डॉ गरिमा मित्तल से मिलने की बात कही।

दरअसल, 60 फुट रोड पर काफी लंबे समय से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बारिश के दिनों में हालात और ज्यादा बिगड़ जाते हैं वहीं यहां पर लगाया गया डिस्पोजल भी सही से काम नहीं करता वही डिस्पोजल पर कर्मचारियों की नियुक्ति भी नहीं है जिसकी वजह से यहां काफी लंबे समय से जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

जलभराव की समस्या से परेशान होकर दुकानदारों ने किया प्रदर्शन, नगर निगम मुर्दाबाद के लगाए नारे

60 फुट रोड के दोनों तरफ बाजार लगता है ऐसे में जलभराव की समस्या दुकानदारों के लिए भी जी का जंजाल बनी हुई। जलभराव के कारण ग्राहकों का आना इस बाजार में दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है जिससे दुकानदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

दुकानदार रमन श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पर काफी लंबे समय से जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है परंतु इसके बावजूद भी प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है।

जलभराव की समस्या से परेशान होकर दुकानदारों ने किया प्रदर्शन, नगर निगम मुर्दाबाद के लगाए नारे

60 फुट रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र ने बताया कि यहां पर डिस्पोजल सही से काम नहीं करता जिसकी वजह से पूरी सड़क पर जलभराव रहता है।

बरसात के दिनों में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं और यहां से गुजरने वाले लोग चोटिल भी हो जाते हैं। उन्होंने निगम प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द स्थाई समाधान निकाला जाए।

एक अन्य दुकानदार ने बताया कि 60 फुट रोड को नीचा कर दिया गया है जिसकी वजह से यहां पर पानी भर जाता है और लोगों को काफी दिक्कत होती है। प्रशासन को इस सड़क को समतल करने की भी जरूरत है।