नेशनल चाइल्ड लेबर प्रोजेक्ट फरीदाबाद के द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम विभाग फरीदाबाद ,हरियाणा सरकार के सहयोग से बाल श्रम उन्मूलन हेतु विभिन्न प्रकार स्लोगन लिखे हुए पोस्टर्स और स्टिकेर्स का विमोचन किया गया।
यह कार्यक्रम श्री मति सुधा चौधरी , श्रम उपायुक्त फरीदाबाद के कार्यालय में मनाया गया। इस सम्बन्ध में श्रम उपायुक्त फरीदाबाद ने बताया की बाल श्रम एक दंडनीय अपराध है तथा साथ ही साथ यह एक सामाजिक बुराई भी है | इस बुराई को समाप्त करने के लिए हम सब को मिल जुल कर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर नेशनल चाइल्ड लेबर प्रोजेक्ट फरीदाबाद की प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री मति रुक्मणि कुमारी और प्रोग्राम मैनेजर श्री शिव कुमार ने बताया की श्रम और रोजगार मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही स्कीम नेशनल चाइल्ड लेबर प्रोजेक्ट फरीदाबाद के माध्यम से अब तक सैकड़ो बच्चे लाभान्वित हो चुके है।
इस अवसर पर लेबर डिपार्टमेंट फरीदाबाद की तरफ से असिस्टेंट लेबर ऑफिसर श्री भगत प्रताप सिंह , असिस्टेंट लेबर ऑफिसर श्री सतीश कुमार ,असिस्टेंट लेबर ऑफिसर श्री सुरेंद्र सिंह , वुमन वेलफेयर ऑफिसर श्री मति शशि बाला और लेबर डिपार्टमेंट के अन्य अधिकारियों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया |