अपने और अपनों की जिंदगी के खिलवाड़ के लिए आप होंगे जिम्मेदार और समाज के लिए बन जाएंगे श्राप

0
586

कोरोना वायरस को हराना है तो उचित दूरी बनाना है। बाहर जाना है तो सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखना है। लोक डाउन के अलावा सोशल डिस्टेंस ही लोगों को कोरोना वायरस से बचने में सहायता करेगी। यह बातें न्यूज चैनल हो, सोशल मीडिया हो या फिर सड़क पर पुलिस प्रशासन बोलते नहीं थक रही है।

अपने और अपनों की जिंदगी के खिलवाड़ के लिए आप होंगे जिम्मेदार और समाज के लिए बन जाएंगे श्राप

लेकिन बावजूद लोगों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। एनआईटी -5 डीसीपी ऑफिस से साथ और मीट मार्केट के पीछे की चिकन फैक्ट्री के पास उमड़ी लोगों की भीड़ यह साफ बता रही है की इन्हे सरकार के आदेशों से कोई लेना – देना है ही नहीं।

सरकार की अपील और पुलिस प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते यह लोग समाज में किसी खतरे से कम नहीं है। जो जानबूझ कर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के खिलवाड़ कर रहें है।

लोगों को यह बात कितनी बार न्यू चैनल हो या नेता हो बता चुके है कि कोरोना वायरस हम तक नहीं पहुंच रहा, बल्कि हम कोरोना वायरस तक पहुंच उसे अपने साथ घर लेकर आ रहे है। यही कारण है कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति यहां तक की पूरे परिवार को अस्पताल पहुंचा सकता है।

लोगों को एक भूल ना जाने कितने मासूमों को कोरोना वायरस को अपनी चपेट में के सकता है। इसलिए लोगों को जरूरत है को वह कोरोना वायरस से खुदकी सुरक्षा को लेकर अनदेखी ना करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here