ऐसे दी लोगो ने CarryMinati को जन्मदिन की बधाईयां, CarryMinati ने कहां…

0
908

यूट्यूब जगत का सबसे बड़ा सितारा बनकर उभरे CarryMinati उर्फ Ajey Nagar फरीदाबाद का नाम पूरे भारत में मशहूर कर चुके है। अभी हाल ही में CarryMinati का नया गाना यलगार दर्जनों रिकॉर्ड भारतीय एवं विश्व YouTube जगत में अपने नाम कर चुका है।

ऐसे दी लोगो ने CarryMinati को जन्मदिन की बधाईयां, CarryMinati ने कहां…

CarryMinati हाल ही में बीते कई दिनों से पूरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे क्यूंकि उनको लेकर एवं उनसे जुड़ी कई कॉट्रोवर्सी सोशल पर चल रही थी और इस बीच CarryMinati करोड़ों लोगों की चहेते बनकर उभरे है और उनके प्रशंसकों कि संख्या में कई सौ गुना इजाफा हुआ है।

ऐसे दी लोगो ने CarryMinati को जन्मदिन की बधाईयां, CarryMinati ने कहां…

इसी बीच CarryMinati का जन्मदिन भी आ गया जिसके लिए अब उन्हें करोड़ों लोग जन्मदिन कि wishes भेज रहे है। अपने जन्मदिन को लेकर CarryMinati ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया की मै 21 का हो जायगा और उन्होंने अपने बचपन के बर्थडे अनुभव लोगो को इस ट्वीट के जरिए बताए।

लोगो ने कैसे किया CarryMinati को बर्थडे विश:-

सन्याम वसुजा नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कैरीमिनाटी उर्फ अजय नागर जो फरीदाबाद के एक बहुत ही प्रसिद्ध भारतीय YouTuber है, जो अपनी कॉमेडी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जाने जाते हैं। मेरी तरफ से CarryMinati को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

टिया नाम की एक यूजर ने CarryMinati को टैग कर ट्वीट करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे कैरी, मुझे नहीं पता तुम मेरा ये ट्वीट देखोगे या नहीं लेकिन मै आपसे बहुत प्यार करती हूं। मुझे याद है जब मै पहली बार 2017 में फरीदाबाद गई थी मुझे तुमसे मिलना था लेकिन मै मिल नहीं पाई थी। ऐसे ही आप भारत को प्राउड फील करते रहे।

https://twitter.com/tiya_1207/status/1271292689657421824?s=21

एक अन्य यूजर समृद्धि गर्ग ने लिखा कि आप बहुत ख़ास हो आपने पूरे फरीदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। है्पी बर्थडे टू यू भगवान आपको हमेशा खुश रखे।

CarryMinati से जुड़ी कुछ खास बाते :-

कौन है CarryMinati :-
अजय नागर उर्फ CarryMinati का जन्म सन 1999 में दिल्ली के पास स्थित हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक गुर्जर परिवार में हुआ। अजय का बचपन फरीदाबाद की गलियों में अपने दोस्तो के साथ खेलते कूदते बीता। अजय को बचपन से ही football खेलना और घूमना काफी ज्यादा पसंद था इसलिए उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल फुटबॉल वीडियो से ही शुरू किया।

ऐसे दी लोगो ने CarryMinati को जन्मदिन की बधाईयां, CarryMinati ने कहां…

कैसे बने भारत के सबसे बड़े YouTuber :-
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर YouTubeVsTiktok का एक बड़ा बवाल देखने को मिला जिसमें CarryMinati की अहम भूमिका रही हैं। इस दौरान CarryMinati को जहां मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ा तो वहीं उनके प्रशंसकों की संख्या में भी कहीं गुना वृद्धि हुई और उन्हें कहीं गुना प्यार और सहयोग अपने प्रशंसकों द्वारा प्राप्त हुआ। इस बीच CarryMinati के प्रशंसकों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी कि वे यूट्यूब जगत के सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाले भारतीय YouTubers बन गए।

ऐसे दी लोगो ने CarryMinati को जन्मदिन की बधाईयां, CarryMinati ने कहां…

CarryMinati ने बनाए YouTube के कई रिकॉर्ड :-
बीते 1 महीने में CarryMinati ने यूट्यूब जगत के कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं बीते 1 महीने में कैरी ने तीन वीडियो पोस्ट किए है और उनकी तीनों ही वीडियो भारतीय यूट्यूब जगत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वीडियो की सूची में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर है।