बिग बॉस फेम सोनाली फौगाट का किसानों पर ब्लेम, किसानों को बताया लफंगे और मुफ्त-मुर्गा दारू लोभी

0
222

बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट हमेशा ही विवादों निकली हुई दिखाई देती है। बिग बॉस फेम बनन के बाद भी सोनाली फोगाट का रुतबा और विवादों से नाता टूटा ही नहीं हैं। आए दिन सोनाली विवादो में घिरी तो वहीं सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरते हुए दिखाई देती हैं। हाल ही में वह एक बार फिर विवादों में वे शुरू से ही किसान आंदोलन का विरोध करती नजर आ रही थी, मगर अब उनका दिया एक बयान देशभर में वायरल हो रहा है।

दरअसल, सोनाली फोगाट ने एक वीडियो में कहा कि बॉर्डर पर बैठे सब लोग किसान नहीं है। इनमें कुछ लफंगे भी हैं। जिन्‍हें घर में कोई काम नहीं करना होता, क्‍योंकि घर में रहेंगे तो काम करना पड़ेगा। क्‍योंकि ज्‍यादातर ऐसे हैं जिनकी शादी भी नहीं हुई है। बॉर्डर पर बैठे लोगों को फ्री में शराब और मुर्गा मिल जाता है।

बिग बॉस फेम सोनाली फौगाट का किसानों पर ब्लेम, किसानों को बताया लफंगे और मुफ्त-मुर्गा दारू लोभी

उनका ये वीडियो पूरी तरह से वायरल हो गया है। इसके बाद तीखी बयानबाजी भी सामने आ रही है। हालांकि सोनाली ने ये भी कहा कि मैं किसानों के खिलाफ नहीं हूं, मगर जो लोग बवाल कर रहे हैं, उपद्रव कर रहे हैं, मैं उन्‍हें किसान नहीं मानती।

सोनाली फोगाट के इस बयान पर आजकल कंडेला वाली ताई के नाम से प्रचलित महिला ने टिकरी बॉर्डर से लाइव होकर सोनाली फोगाट पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। वहीं उन्‍होंने सोनाली फोगाट के लिए कई तरह की आपत्तिजनक बातें भी कही हैं।

बिग बॉस फेम सोनाली फौगाट का किसानों पर ब्लेम, किसानों को बताया लफंगे और मुफ्त-मुर्गा दारू लोभी

वहीं इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित पूनम पंडित ने भी सोनाली फोगाट के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए हद में रहने की हिदायत दी है। सोनाली फोगाट के लिए हिसार में सक्रिय आप पार्टी नेता मनोज राठी ने भी कई तरह की बातें कही हैं जिसमें उनके पेशे और परिवार को लेकर भी मुद्दा उठाया गया है।

इन सब बातों को लेकर सोनाली फोगाट भी आगबबूला हो गई हैं। उन्‍होंने मनोज राठी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तुम नहीं सुधरे और बार बार मेरे पति की मौत होने के मामले को विवाद देने की कोशिश की तुम्‍हें छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं कंडेला वाली ताई को भी सोनाली फोगाट ने सुझाव दिया है कि वो उनकी निजी जिंदगी के बारे में न बोले, यह ठीक नहीं है।

बिग बॉस फेम सोनाली फौगाट का किसानों पर ब्लेम, किसानों को बताया लफंगे और मुफ्त-मुर्गा दारू लोभी

सोनाली फोगाट इन दिनों कार्यकर्ताओं की बैठक ले रही हैं। मगर तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन काे लेकर उनका विरोध हाे रहा है। जब दो गांवों में ऐसा हुआ तो वे आगबबूला हो गई और लाइव आकर चेतावनी दे डाली की वो जहां भी जांएगी बताकर जाएंगी और कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

बिग बॉस फेम सोनाली फौगाट का किसानों पर ब्लेम, किसानों को बताया लफंगे और मुफ्त-मुर्गा दारू लोभी

एक दिन पहले वे किसी समस्‍या को लेकर एक सरकारी कार्यालय पहुंची थी वहां दिए बयान में उन्‍होंने आंदोलनकारियों को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि वह तूल पकड़ गया है। किसान नेताओं का कहना है कि सोनाली फोगाट का यह बयान राकेश टिकैत, गुरनाम चढूनी और अन्‍य शीर्ष नेताओं का भी अपमान करने वाला है इसलिए इसका पुरजोर विरोध करेंगे।