हरियाणा में पहली से पांचवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी, कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे जा रहे हैं स्कूल

0
277

माहमारी के संक्रमण से बचाव के लिए सभी स्कूल व कॉलेज को बंद कर दिया गया था और घर से ही ऑनलाइन पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन अब हालात काबू में आने के साथ ही स्कूलों को फिर से खोलना शुरू कर दिया है। बच्चे एक बार फिर स्कूल जा पा रहे हैं।

अन्य राज्यों की भांति हरियाणा राज्य में भी कोरोना वायरस पर नियंत्रण पा लिया गया है व धीरे – धीरे स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। राज्य में अब पहले से पांचवी तक के स्कूल खोलने की योजना बनाई गई है। बता दें की अब तक कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे स्कूल जा रहे थे। लेकिन अब अगस्त के पहले सप्ताह से पहले से पांचवीं तक के बच्चे भी स्कूल जायेंगे।

हरियाणा में पहली से पांचवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी, कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे जा रहे हैं स्कूल

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने का दावा करते हुए पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए अगस्त के पहले सप्ताह से स्कूल खोलने को कहा। हरियाणा में फरीदाबाद व गुरुग्राम सहित अन्य जिले में भी अगस्त माह के पहले सप्ताह से स्कूल खोले जाएंगे। कंवरपाल गुर्जर ने बताया की केंद्र सरकार ने वर्ष 2030 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने का लक्ष्य रखा, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसे राज्य में वर्ष 2025 तक लागू करने का निर्णय लिया है।

हरियाणा में पहली से पांचवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी, कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे जा रहे हैं स्कूल

साथ ही कॉलेजों में एनसीसी को एक इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में लागू करने की भी सैद्धांतिक सहमति बनी तथा इसके क्रियान्वन किए राज्य सरकार ने एक कमेटी भी बनाई है। बृहस्पतिवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों के शैक्षणिक व गैर सरकारी शैक्षणिक स्टाफ से जुड़े तथा संगठनों से बातचीत की और मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए।

हरियाणा में पहली से पांचवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी, कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे जा रहे हैं स्कूल

हरियाणा प्राइवेट कालेज नान टीचिंग कर्मचारी यूनियन, हरियाणा गवर्नमेंट एडिड कालेज प्रिंसिपल एसोसिएशन, हरियाणा गवर्नमेंट कालेज टीचर, कालेज टीचर एसोसिएशन, आल गवर्नमेंट कालेज मिनिस्ट्रयल स्टाफ एसोसिएशन और एक्सटेंशन लेक्चरर से जुड़ी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी अपनी मांगों को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात की व अपनी समस्याएं साझा कीं।