97 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, जिला अधिकारी ने बताया कोरोना योद्धा

0
264

कोरोना का मामला जहां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है , तो वहीं कुछ खबर ऐसे भी आ रही है जो हमें राहत भी देती हैं, और लोगों का उम्मीद भी जगाती है। ऐसे ही खबर आई आगरा से जहां 97 वर्षीय एक वृद्ध ने कोरोना को मात दिया। आगरा के गांधीनगर के रहने वाले इस वृद्ध व्यक्ति को बुखार और यूरिन इंफेक्शन के कारण परिवार वालों ने एमजी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था ।

97 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, जिला अधिकारी ने बताया कोरोना योद्धा

उसके बाद डॉक्टरों ने उनका कोरोना टेस्ट किया तो उनका टेस्ट पॉजिटिव आया, उसके बाद उन्हें 29 अप्रैल को नयति अस्पताल में भर्ती किया गया था और 12 दिन उनको हाई ऑक्सीजन फ्लोर पर रखा गया था उसके बाद बुधवार को करो ना रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया ।

डीएम प्रभु सिंह ने ट्वीट कर जताई खुशी ।

97 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, जिला अधिकारी ने बताया कोरोना योद्धा

डीएम प्रभु सिंह ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, हमारी टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही थी, इसके बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई जिससे जानकर हमें बेहद खुशी हुई। उन्होंने कहा कि, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोग खुदकुशी कर लेते हैं , मगर 97 वर्षीय बुजुर्ग ने ऐसा नहीं किया और उनका ठीक होना हमारे लिए आशा की किरण है।

बता दें कि G.C. गुप्ता सफलतापूर्वक ठीक होने वाले देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं, और आगरा में ठीक होने वाले 97 साल के पहले मरीज है। आगरा कोरोना का सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जहां कुल 999 कोरोना मरीज में से 808 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, और 58 मरीजों की मौत हो चुकी है ।


Written By – Ankit Kunwar