अब खुला राज : तो दुबई में रहती है सलमान की पत्नी और बेटी, जानें इसपर अभिनेता ने क्या कहा

    0
    204

    भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार एवं सुपरस्टार सलमान खान अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। उनकी फैन फॉलोविंग गजब की है। सलमान से अमूमन ये सवाल पूछा जाता है, ‘शादी कब करेंगे?’. भाईजान का कहना है कि उन्हें शादी में विश्वास नहीं है। अलग-अलग मौक़ों पर शादी को लेकर अपनी राय देने के बावजूद सलमान ख़ान से हमेशा ये सवाल किया जाता है।

    सलमान का सुर्ख़ियों में हमेशा बने रहना उनके फैंस द्वारा दिया गया प्यार ही है। उनको लेकर कई अफवाहे भी फैलाई जाती हैं। शादी को लेकर सलमान ख़ान ने एक बार फिर से इस सवाल का जवाब दिया है। अरबाज़ ख़ान के टॉक शो पिंच के नया सीज़न आया है और इसमें पहले गेस्ट थे, सलमान ख़ान। शो में अरबाज़ ख़ान ट्रोल्स की बातें पढ़ते हैं और सेलेब्स उस पर अपना रिएक्शन देते हैं। सलमान ख़ान ने शो पर ट्रोल्स को जवाब दिया।

    अब खुला राज : तो दुबई में रहती है सलमान की पत्नी और बेटी, जानें इसपर अभिनेता ने क्या कहा

    जितना उन्हें प्यार दिया जाता है उतना ही उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। उनके ट्रोलर्स की संख्या भी अच्छी – खासी है। इस शो में बातचीत के दौरान अरबाज़ ख़ान ने एक ट्वीट पढ़ा जिसमें ट्रोल ने कहा था कि सलमान ख़ान की पत्नी है, जिनका नाम है नूर और एक 17 साल की बेटी भी है। ट्रोल ने लिखा था, “कहां छुपा बैठा है डरपोक। भारत में सब जानते हैं के तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है। भारत के लोगों को कब तक बेवक़ूफ़ बनाएग।

    क्या सच में दुबई में रहती है सलमान खान की पत्नी और बेटी? सुपरस्टार ने खुद दिया जवाब

    सोशल मीडिया पर कुछ भी कहना काफी आसान होता है और लोग इसे मान भी लेते हैं। जब उस ट्रोलर की बात उनके सामने आयी तो उन्होंने कहा कि “इन लोगों के पास काफ़ी जानकारी है. ये बेफ़िज़ूल की बातें हैं। मुझे नहीं पता कि ये किसके बारे में बात कर रहे हैं। उन्हें क्या लगता है मैं ये कहूंगा कि मेरी कोई पत्नी नहीं है, मैं हिन्दुस्तान में रहता हूं, गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में, मेरा पिता मेरे ऊपर वाले मंज़िल पर रहते हैं। ये बात हर भारतीय जानता है।

    अब खुला राज : तो दुबई में रहती है सलमान की पत्नी और बेटी, जानें इसपर अभिनेता ने क्या कहा

    अपने ट्रोलर्स को जवाब देना सलमान अच्छे से जानते हैं। उनके इस जवाब से ट्रोलर्स भी हक्के-भक्के हो गए हैं।