महामारी हुई है कम लेकिन फरीदाबाद में व्यापारियों की हालत पहले से भी बदतर जाने, क्या है कारण?

0
244

फरीदाबाद : वैश्विक महामारी की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा लेकिन अब धीरे धीरे दूसरी लहर भी कम हुई है जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी पटरी पर वापिस से आनी शुरू हुई ।लेकिन व्यापारियों की हालत फरीदाबाद में वैसी की वैसी ही है आइए बताते हैं की ऐसा क्यों ?

जिला फरीदाबाद में जगह-जगह जलभराव होने के कारण इन लोगों की परेशानियां 2 दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन इसी के साथ-साथ फरीदाबाद के व्यापारियों की हालत भी बेहद बुरी हो चुकी क्योंकि जिले की लगभग सभी मार्केट में लोगों की दुकानों के सामने से पानी निकलने का नाम ही नहीं ले रहा ।

महामारी हुई है कम लेकिन फरीदाबाद में व्यापारियों की हालत पहले से भी बदतर जाने, क्या है कारण?



फरीदाबाद शहर की जानी-मानी मार्केट बेटी नंबर 1 की मार्केट में पानी की निकासी अभी तक भी नहीं हो पाई है जिसकी वजह से खरीददार दुकान में आने के लिए 10 बार सोचते हैं । इन्हीं कारणों की वजह से महामारी खत्म होने के बाद भी दुकानदारों की बिक्री नहीं हो रही है क्योंकि जलभराव के कारण खरीदारी के लिए लोग आना ही नहीं चाहते।

महामारी हुई है कम लेकिन फरीदाबाद में व्यापारियों की हालत पहले से भी बदतर जाने, क्या है कारण?



अब महामारी कम तो हो चुकी है लेकिन व्यापारियों के लिए मुश्किलें पहले से भी ज्यादा बढ़ चुकी है, क्योंकि महामारी का प्रकोप कम हुआ है ऐसे में सुरक्षा को लेकर लोग चौकन्ने तो है लेकिन फिर भी बाहर जाने के लिए चिंतित रहते है । और जो लोग बाहर जाते भी हैं तो वह जलभराव की वजह से अपने कदम आगे नहीं बढ़ पाते । इन्हीं लापरवाही की वजह से महामारी कम होने के बावजूद भी व्यापारियों की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं हो पा रही।