इंद्र देव ने खोली लापरवाह अधिकारियों की पोल,जाने कैसे अंकुरित हो गया बोरियों में रखा अनाज

0
295

मानसून की बरसात में इस बार नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य कई विभागों की पोल खुल चुकी है। जगह-जगह जलभराव के समस्याओं के साथ-साथ अब लापरवाही की वजह से अनाज का भी नुकसान हो चुका है। बरसात के कारण हम केवल जलभराव ही नहीं बल्कि लोगों को अनाज की कमी होने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।

बता दें, बारिश के कारण रेवाड़ी की कोसली अनाज मंडी में खुले में रखा अनाज भी अंकुरित हो गया है, जिसकी वजह से खाद्य आपूर्ति विभाग की भी बरसात के चलते पोल खुल गई है। इससे साफ पता चलता है कि विभाग अनाज की सुरक्षा करने में कितना लापरवाह है। अनाज की सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए जिसकी वजह से भविष्य में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इंद्र देव ने खोली लापरवाह अधिकारियों की पोल,जाने कैसे अंकुरित हो गया बोरियों में रखा अनाज

इस संबंध में जब सहकारिता न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग की वजह से यह अनाज अंकुरित हो रहा है, उसी विभाग के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि उसे एहसास दिलाया जा सके की लापरवाही बरतने का अंजाम क्या होता है।

इंद्र देव ने खोली लापरवाह अधिकारियों की पोल,जाने कैसे अंकुरित हो गया बोरियों में रखा अनाज

बता दें कि कोसली अनाज मंडी में रखी सैकड़ों क्विंटल गेहूं बरसात की भेंट चढ़ गया है। जिसकी जांच जिला उपायुक्त ने एसडीएम को सौंपी दी है, लेकिन अभी तक जांच सामने नहीं आई है। गेहूं भीगने के बाद अंकुरित भी हो गई, लेकिन प्रशासन द्वारा गेहूं की सुरक्षा के लिए कोई भी पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए गए थे जिसकी वजह से ये हुआ । अब देखना होगा कि राज्य मंत्री के आदेश के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग हरकत में आता है या फिर किसानों का सोना खुले आसमान के नीचे बरसात में भीगने के लिए पड़ा रहेगा।

इतनी लापरवाही होने की वजह से गेहूं बर्बाद हो चुका है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही जिन अधिकारियों की वजह से कोई उनके खिलाफ सरकार क्या कदम उठाती है ।