HomeEducationस्कूल के द्वार खोलने पर शैलजा का पलटवार, छात्र हुए संक्रमण का...

स्कूल के द्वार खोलने पर शैलजा का पलटवार, छात्र हुए संक्रमण का शिकार तो कौन होगा जिम्मेदार?

Published on

संक्रमण और इसकी बढ़ती संख्या ने लगभग 2 सालों से हर एक जुबान पर ना सिर्फ अपना कब्जा किया गया है, बल्कि हर क्षेत्र में अपने पैर पसार कर लोगों के पैरों में जंजीर बांध दिए हैं, चाहे वह अर्थव्यवस्था हो या फिर अन्य किसी भी क्षेत्र में तरक्की ना करने की जैसे मानो संक्रमण कसम खा कर आया हो।

अब ऐसे ही इस बीच थर्डवेव को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि यह वेब ज्यादातर बच्चों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है मगर इधर स्कूल खोले जाने पर कांग्रेस
प्रदेशाध्यक्ष कु. शैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों तक पाठ्य पुस्तकें पहुंचाने की जिम्मेदारी से भाग रही है।

स्कूल के द्वार खोलने पर शैलजा का पलटवार, छात्र हुए संक्रमण का शिकार तो कौन होगा जिम्मेदार?

उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों का उदाहरण सामने है जहां पाठ्य पुस्तकें मिली नहीं लेकिन स्कूल खोलने का फरमान जारी कर दिया गया हैं, मगर अभिभावक पूछ रहे हैं कि आखिर सरकार को किस बात की जल्दी है? न पुस्तकें दे रही है और न कोरोना से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर पा रही है।

शैलजा ने कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह में प्राइमरी स्कूल खोलने की घोषणा तो सरकार ने कर दी, लेकिन यह नहीं बता रही कि पुस्तकें कब तक पहुंचाएगी? बिना पुस्तक बच्चे स्कूल जाकर करेंगे क्या? नए फरमान का औचित्य तो बताया जाए। शैलजा ने कहा कि 16 जुलाई को 9वीं से 12वीं और 23 जुलाई को छठी से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए गए,

स्कूल के द्वार खोलने पर शैलजा का पलटवार, छात्र हुए संक्रमण का शिकार तो कौन होगा जिम्मेदार?

अब प्राथमिक स्कूलों की बारी है। सरकार ने न तब किसी की सलाह मानी थी, न अब मानने को तैयार लगती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 हजार से अधिक राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल खोले गए थे। उनमें भी किताबें नहीं दी गईं।

स्कूल के द्वार खोलने पर शैलजा का पलटवार, छात्र हुए संक्रमण का शिकार तो कौन होगा जिम्मेदार?

इन बच्चों की संख्या करीब 50 हजार है और उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है। उन्होंने दोहराया कि प्राइमरी स्कूल खोलने का समय चिंताजनक है। सर्वोच्च चिकित्सा संस्थानों ने अगस्त के दूसरे से तीसरे सप्ताह में संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है। स्कूल खुलने के बाद किसी बच्चे को कोरोना हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा?

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...