मेडिकल साइंस ने इतनी तराकी करली है। की रोज कोई न कोई नाई चीज सुनने व देखने को मिलती हैं। और कुछ वाक्य ऐसे भी होते है जिन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है
आज का किस्सा भी कुछ ऐसा ही है अगर आप को पता चले कि एक दिन की नवजात बच्ची प्रेगनेंट हैं तो? तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे की ऐसा कैसे हो सकता हैं? दरअसल ये केस इजरायल का है जब इस बारे में डॉक्टर्स को पता चला तो वह भी ये देखकर हैरान हो गए। की एक दिन की नवजात बच्ची के पेट में दूसरा बच्चा पल रहा था।
आपको बता दे की ऐसा एक दम एक्सट्रीम कंडीशन में होता है। ऐसे केसेस बहुत कम देखने को मिलते है पूरी दुनिया में 4 लाख बर्थ केस में एक ऐसा मामला सामने आता है।
आपको बता दे ये मामला इजरायल आसुता मेडिकल सेंटर में हुआ था। इसके बाद जब ये बात डॉक्टर्स की टीम को पता चली तो वह भी ये देखकर हैरान रह गए। डॉक्टर्स को लगा कि बच्ची के पेट में कुछ अजीब है तब उन्होंने बच्ची का एक्सरे करवाने का फैसला किया। एक्सरे रिपोर्ट में यह सामने आया की बच्ची के पेट में दूसरा बच्चा पल रहा था।
दरअसल ऐसे केसेस बहुत कम देखने को मिलते हैं इजरायल के इस केस में मां के पेट में दो ट्विंस थे लेकिन उन में से एक अपनी बहन के पेट में पलने लगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस बच्ची का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से ही हुआ था।
लेकिन जब बच्ची का जन्म हुआ तब डॉक्टर्स को उसके पेट में कुछ होने का एहसास हुआ। लेकिन एक्सरे के बाद दूसरे बच्चे का पेट में होना कन्फर्म हो गया। आपको बता दे की जांच में पता चला की बच्ची के पेट में छोटा सा भ्रूण था। उसे डॉक्टर्स ने तुरंत सर्जरी के जरिए पेट से बाहर निकाला।
हालांकि अभी बच्ची को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है क्योंकि डॉक्टर्स का कहना है की अभी बच्ची के पेट में कुछ और भ्रूण है सर्जरी के चलते सामने आया की बच्ची के पेट से जो भ्रूण निकाला गया उसमें दिल और हड्डियां बन गई थी। आपको बता दे की बच्ची अभी रिकवरी कर रही है ये मामला जिसने भी सुना वह हैरान हो गया।