प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना पड़ गया भारी, परिवारजनों ने उतार दिया मौत के घाट

0
247

जिले में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक अपराध का मामला हरकेश नगर से सामने आया है जहां एक प्रेमी को प्यार करने की बेहद ही खौफनाक सजा मिली। यहां प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

युवक का शव पुलिस को नहर किनारे लावारिस हालत में मिला जिसके बाद पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल के बादशाह खान मोर्चरी में रखवा दिया जहां उसकी शिनाख्त हरकेश नगर के रहने वाले ऋषि के रूप में हुई। मृतक के चाचा के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

मृतक ऋषि के दोस्त के मुताबिक वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और कुछ दूर ले जाकर उसकी जमकर पिटाई। बाद में उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ऋषि के शव को नहर किनारे छोड़ कर फरार हो गए।

प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना पड़ गया भारी, परिवारजनों ने उतार दिया मौत के घाट

परिजनों के मुताबिक आरोपी जेडीयू नेता है, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

ऋषि के परिजनों ने आरोप लगाया कि जब वह थाने गए तो उन्हें पुलिस ने थप्पड़ मार कर भगा देने की धमकी दी। परिजन पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है। वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना पड़ गया भारी, परिवारजनों ने उतार दिया मौत के घाट

वहीं इस मामले में जांच अधिकारी कृष्ण ने बताया कि 29 तारीख को युवक का शव लावारिस मिला था। तब शव को पहचान के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवाया गया था। जिसकी अब पहचान हो चुकी है।

मृतक के चाचा के बयान पर अन्य धाराओं को ऐड किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम बिहार गई हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर फरीदाबाद लाया जाएगा।