गृहमंत्री अनिल विज ने सुनी लोगों की समस्याएं व तुरंत कारवाई के दिए निर्देश,कहा सिटी विधायक से करें शिकायत

0
278

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का लगा जनता दरबार, अनेकों लोगों ने रखी अपनी समस्याएं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का कई महीनों बाद एक बार खुला दरबार लगा, जहां लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। अनिल विज ने सबकी समस्याएं सुनी व उनका हल भी कराया।

शिकायतकर्ताओं में अंबाला शहर सबसे आगे रहा। अनिल विज ने अंबाला शहर के शिकायतकर्ताओं से कहा की उन्हें अपनी शिकायतें लेकर शहर के विधायक के पास जाना चाहिए। इस पर एक शिकायतकर्ता ने जवाब देते हुए कहा कि पहले विधायक के पास ही गए, लेकिन वहां उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया, इसलिए वे यहां आए हैं। बता दें कि अंबाला शहर के विधायक भाजपा के असीम गोयल हैं।

गृहमंत्री अनिल विज ने सुनी लोगों की समस्याएं व तुरंत कारवाई के दिए निर्देश,कहा सिटी विधायक से करें शिकायत

नारायणगढ़ व मुलाना से आए शिकायतकर्ताओं से भी विज ने कहा कि उन्हें अपनी समस्याएं विधायक के पास जाकर रखनी चाहिए। मुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव मिट्ठापुर से लेबोरेटरी मशीन की मांग को लेकर आए युवा समाज सेवा संगठन के एक सदस्य ने कहा कि वे तो शुरू से ही उनके साथ जुड़े हैं। इस बार व्यंग्य कसते हुए विज ने कहा कि उन्हें विधायक बनाया भी तो अपने ही है। अनिल विज का इशारा कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी की तरफ था। यह कहते हुए शिकायतकर्ता व विज दोनों हंसने लगे।

शिकायतकर्ताओं ने अपनी अनेकों व अलग – अलग समस्याएं विज के सामने रखीं। अंबाला से आए एक बुजुर्ग दंपति ने शिकायत करते हुए कहा कि उनकी अपनी कोई ओलाद नही थी। इसलिए उन्होंने गोद लेकर बेटी को पाला था, लेकिन उसके ससुराल वालों ने गर्भपात की गोलियां खिलाकर उसे जान से मार डाला। यह बताते हुए दोनों रोने लगे। इस पर विज ने उन्हें पानी पिलवाया। बुजुर्ग दंपति ने कहा की कुछ लोग उनकी कोठी पर भी कब्जा करना चाहते हैं। विज ने सीआईए को जांच के निर्देश दे दिए हैं।

गृहमंत्री अनिल विज ने सुनी लोगों की समस्याएं व तुरंत कारवाई के दिए निर्देश,कहा सिटी विधायक से करें शिकायत

बता दें कि दोपहर 12 बजे गृहमंत्री विज का दरबार शुरू हो गया था। दोपहर 1 बजे उन्होंने दवाई खाई तथा 2:21 पर शिक्यातकर्ताओं को रोकते हुए आंख में दवाई डलवाने को कहा, ताकि उन्हें साफ दिख सके। बाद में उनका शुगर भी चेक किया गया।

कुरुक्षेत्र से भाजपा पदाधिकारी सिक्योरिटी एजेंट की बदली हो जाने पर विज के लिए फूलों का गुलदस्ता और लड्डू आए। लड्डू व गुलदस्ता विज ने पुलिस कर्मचारी को लेने को कहा। इसी बीच व्यक्ति ने बोला की अपने एसए की बदली कराई थी, इसलिए वे धन्यवाद देने आए हैं। इतना सुनते ही विज ने गुलदस्ता व लड्डू वापस कर दिए और कहा कि वे काम कराने का कुछ भी नहीं लेते हैं।

अंबाला में लगे गृहमंत्री के जनता दरबार में लदाना निवासी जनक राज अपनी शिकायत रखते हुए कहा कि उन्होंने साढ़े 4 साल पहले अपनी बेटी अनीता की शादी पिंजौर निवासी मोहित से की थी। उसने बताया कि उसके पास 3 साल का एक बच्चा भी है। आरोप लगाते हुए जनक राज ने कहा कि उनकी बेटी के पति मोहित, ससुर मामसिंह, सास रानी अन्य ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी है। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। विज ने सीआईए से जांच करने को कहा व तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

एक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए कहा कि प्रीत नगर में इंतकाल नहीं कर रहे हैं। इस पर अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट की मीटिंग बुलाई है। वहीं नन्योला के खुरचनपुर गांव से एक व्यक्ति अपने 16 वर्षीय दिव्यांग बेटे के साथ आया। उसने शिकायत करते हुए कहा कि वह 3 साल तक अपने बेटे को लेकर चंडीगढ़ जाता रहा है लेकिन बच्चे को पड़ने कोई स्पेशल टीचर अभी तक नहीं आया। बच्चे का भविष्य खराब हो रहा है। अनिल विज ने अधिकारयों को उसकी शिकायत मार्क की।

भगवान परशुराम छात्र व युवा संगठन हरियाणा ने कहा की जुलाई माह से परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन न तो परीक्षा का समय फाइल का सबमिट न हो पा रहा है और ही आईडी खुल रही है। इस समस्या से हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। उसने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन वे उनकी बात नहीं मान रहे।

हरियाणा स्टेट बोर्ड टेक्निकल से पहुंचे प्रदेश भर के विद्यार्थियों ने कहा की कोरोना के कारण उनकी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है, लेकिन अब एग्जाम ऑफलाइन लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया की कोर्ट में उनका मामला पेंडिंग है। इस पर विज ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने तक वे कुछ भी नहीं कर सकते।

कैंट के न्यू पारस नगर से आई एक महिला ने अपने ससुराल वालो के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि उसने पुलिस लाइन में शिकायत दी थी। महेश नगर थाने में उसकी शिकायत आई। पुलिस ने ससुराल वालों को बुलाकर महिला से ससुराल चले जाने को कहा। महिला ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया है तथा उसके पास एक बेटी भी है। उसने कहा कि दो महीने से उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अनिल विज ने महिला की शिकायत एसपी को मार्क की और कहा की पुलिस से कार्रवाई न करने का कारण पूछे। साथ ही कार्रवाई न करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा।