फरीदाबाद: दूध बिखर जाने पर बच्चों को पीटने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज, किया गिरफ्तार

0
334

फरीदाबाद:- मां द्वारा बच्चों को पीटने की वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि घटना करीब 10 दिन पहले की है सारन थाना एरिया में एक महिला ने दूध बिखर जाने पर अपने दो बच्चों को बेरहमी से पीटा और कपड़े उतार कर दोनों को घर से बाहर कर दिया और इस सारी घटना का बच्चों की मम्मी (आरोपी महिला) ने वीडियो भी बना लिया।

फरीदाबाद: दूध बिखर जाने पर बच्चों को पीटने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज, किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना सारन प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई कर महिला आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

थाना सारण पुलिस ने दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ जे.जे एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमे में आगामी कार्रवाई जारी है।

फरीदाबाद: दूध बिखर जाने पर बच्चों को पीटने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज, किया गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि माता पिता के द्वारा की गई इस तरह की घटना बड़ी ही शर्मनाक है अगर माता-पिता बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार घर में करते हैं तो अगर बाहर अन्य व्यक्ति बच्चों के साथ गलत व्यवहार करेगा तो बच्चे अपने माता-पिता को अपने परेशानी बारे नहीं बता पाएंगे।

इस तरह की घटना से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर गहरा असर पड़ता है इंसान उम्र में चाहे कितना ही बड़ा हो जाए वह जिंदगी भर सीखता रहता है। बच्चे भी अपनी गलतियों से सीखते हैं। बच्चों के साथ घर में अच्छा व्यवहार करना बच्चों को अच्छी दिशा में चलने के लिए प्रेरित करता है।