पत्नी ने बेस्वाद बनाई चटनी तो गुस्से में पति ने बट्टा मार कर पत्नी की बनादी चटनी, जाने क्या है पूरा मामला

0
547

पति पत्नी के बीच नोक झोंक तो चलती रहती है लेकिन कई बार ये छोटी सी लड़ाई भौकाल रूप ले लेती है।ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के दतिया में एक हैरान कर देने वाला सामना आया है । इतनी छोटी सी बात पर पत्नी की ऐसी हालत कर ये पति लोकप्रिय हो गया है ।

बता दें, चटनी स्वाद न लगने पर एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या (MP Wife Murder) कर दी। यह अजब गजब मामला गोराघाट थाना के उपरांयगांव का है। आनंद गुप्ता नाम का शख्स समौसे-कचौड़ी की दुकान चलाता है। जिसके लिए चटनी (Chutney Dispute) उसकी पत्नी घर पर ही बनाया करती थी, बताया जा रहा था कि रविवार को भी उसकी पत्नी प्रीति घर पर ही दुकान के लिए चटनी बनाई थी।

पत्नी ने बेस्वाद बनाई चटनी तो गुस्से में पति ने बट्टा मार कर पत्नी की बनादी चटनी, जाने क्या है पूरा मामला

आनंद ने चटनी खाई तो उसे वह बेस्वाद (Tasteless Chutney) लगी। इतनी सी बात पर वह प्रीति पर बुरी तरह से भड़क गया। मामूली से चटनी को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो चुका है। दोनों के बीच की ये बहस पत्नी पर भारी पढ़ गई।बताना चाहेंगे की ये कहा सुनी इस हद तक बढ़ गई कि पति आनंद ने पास में रखा बट्टा उठाकर प्रीति के मारना शुरू कर दिया। आनंद की मां ने उसे रोकने की बहुत कोशश की लेकिन उसके सिर पर तो जैसे भूत सवार था। उसने किसी की भी एक न सुनी और इस घटना में प्रीति की जान (Husband Killed Wife) लेली।

पत्नी ने बेस्वाद बनाई चटनी तो गुस्से में पति ने बट्टा मार कर पत्नी की बनादी चटनी, जाने क्या है पूरा मामला

चटनी बेस्वाद होने पर पत्नी की हुई हत्या

पत्नी की जान लेने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गोराघाट पुलिस मौके पर पहुंच गई।अब फरार आनंद की तलाश की जा रही है।इस घटना से परिवार और आस पास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।महज चटनी बेस्वाद बनने की वजह से सनकी पति ने अपनी ही पत्नी से सिर और गर्दन पर बट्टे से वार कर दिया। जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।पुलिस अब आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।खाने की वजह से पत्नी की हत्या की खबर हैरान कर देने वाली है।

पत्नी ने बेस्वाद बनाई चटनी तो गुस्से में पति ने बट्टा मार कर पत्नी की बनादी चटनी, जाने क्या है पूरा मामला

भारत देश में ऐसी घटनाएं यदि बढ़ती गई तो इससे समाज में पति पत्नी के बीच होने वाले छोटे से झगड़े को भी लोग गंभीर रूप से लेने लगेंगे। लेकिन सोचने वाली बात ये है की ऐसी घटनाओं को जानने के बाद बच्चों पर कैसा असर पड़ेगा ।इसलिए बच्चों पर इन बातों का गलत प्रभाव न पड़े इसलिए ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाना जरूरी है .