इंसानियत हुई शर्मसार: इस जिले में 300 कुत्तों की ले ली जान, इतनी मामूली थी वजह

0
405

इंसान ने तो जैसे हैवानियत को भी शर्मशार करने की कसम खाई है। आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक गांव में सैंकड़ों आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया।

एनिमल राइट एक्टिविस्ट ने पुलिस में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इंसानियत हुई शर्मसार: इस जिले में 300 कुत्तों की ले ली जान, इतनी मामूली थी वजह

मामला पश्चिमी गोदावरी जिले के लिंगापालेम गांव है, जहां कथित तौर पर 300 से ज्यादा आवार कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट ललिता ने आवारा कुत्तों की हत्या के लिए लिंगापालेम गांव की पंचायत को जिम्मेदार ठहराया है।

एक्टिविस्ट ललिता ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी करवाने की जगह उनको मारने का फैसला किया। इसलिए गांववासियों ने जहर का इंजेक्शन देकर उन्हें मार दिया।

इंसानियत हुई शर्मसार: इस जिले में 300 कुत्तों की ले ली जान, इतनी मामूली थी वजह

उनका दावा है कि जब वह गांव गई तो उन्होंने देखा कि तीन सौ से ज्यादा कुत्तों को दफनाया जा रहा था। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया था।

ललिता ने इसकी शिकायत धर्माजीगुडेम पुलिस थाने में की। मामला दर्ज कर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।