मूलभूत सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर है इस कॉलोनी के लोग, प्रशासन का नहीं है ध्यान

0
450

वार्ड नंबर 16 के अंतर्गत आने वाली सैनिक कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिससे लोग काफी परेशान है। यहां सड़कों से लेकर स्ट्रीटलाइट्स तक खराब पड़ी हुई है, इस विषय में कई बार लोगों ने पार्षद सहित निगम अधिकारियों से शिकायत की है परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।


स्थानीय निवासी डॉ जयसवाल ने बताया कि यहां काफी लंबे समय से मेनहोल के ढक्कन नहीं है जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं, इस विषय में कई बार निगम अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है परंतु खा समस्या का खानापूर्ति समाधान किया जाता है।

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर है इस कॉलोनी के लोग, प्रशासन का नहीं है ध्यान

वहीं एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां पीने के पानी की भी आपूर्ति नियमित तौर पर नहीं की जा रही है ऐसे में टैंकरों के सहायता से रोजमर्रा के सारे काम किए जा रहे हैं।


आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सैनिक कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने समस्या से परेशान होकर नगर निगम में प्रदर्शन किया था परंतु प्रदर्शन के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है ऐसे में लोगों के अंदर निगम अधिकारियों के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है।

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर है इस कॉलोनी के लोग, प्रशासन का नहीं है ध्यान

लोगों का कहना है कि हम नगर निगम को समय पर टैक्स देते हैं परंतु नगर निगम हमें मूलभूत सुविधा तक मुहैया नहीं करवा पा रहा है ऐसे में उनका टैक्स देना व्यर्थ प्रतीत हो रहा है।


क्या कहना है स्थानीय पार्षद का
स्थानीय पार्षद राकेश भड़ाना ने बताया कि सैनिक कॉलोनी में काफी समस्याएं बनी हुई है। कई बार निगम अधिकारियों को इस विषय में सूचित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि करीब 2 साल पहले कॉलोनी की सड़कें बनी थी परंतु फंड ना होने की वजह से काम अधर में ही लटका हुआ है ऐसे में वह भी अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पा रहे हैं।