पिता की जान बचाने के लिए लिए ऑक्सीजन सेलेंडर मांगने गई युवती से पड़ोसी ने कर डाली ऐसी हरकत

0
304

कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या 30 लाख पार कर गई है। भारत, ब्राजील और फ्रांस जैसे देशों में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा था। और पूरी दुनिया में टीकाकरण में दिक्कतें आ रही हैं। पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण की स्पीड और इसे कंट्रोल में लाने के तरीके तमाम देशों में अलग-अलग हैं।

पूरी दुनिया में मौत का औसत 12 हजार प्रतिदिन रहा है और प्रतिदिन सात लाख से अधिक मामले सामने आते रहे हैं। अमेरिका में कोविड से 5 लाख, 60 हज़ार मौतें हुई हैं। और विश्व भर में हुई हर छह मौतों में से एक मौत अमेरिका में हुई है। यानी ऐसा मंज़र आज तक किसी ने देखा ना था।

पिता की जान बचाने के लिए लिए ऑक्सीजन सेलेंडर मांगने गई युवती से पड़ोसी ने कर डाली ऐसी हरकत

ऐसे में लोग मदद के लिए अपने आप आगे आ रहे हैं। लेकिन एक वाक्या पड़ोसी का ही निकलकर सामने आया है, जहां पड़ोसी ने ही पड़ोसी के लिए तमाम हदें पार कर दी हैं। चलिए पूरा मामला आपको बताते हैं, दरअसल दिल्ली में एक बेटी कोरोना से जूझ रहे अपने पिता के लिए पड़ोस में ऑक्सीजन सिलेंडर मांगने पहुंची तो बदले में पड़ोस के लकड़े ने लड़की से सेक्स की मांग करके मानवता को ही शर्मसार कर दिया हैं।

अब ऐसे इंसानों को आप क्या कहेंगे। बतादें दिल्ली की इस घटना के बारे में एक लड़की ने ट्विटर द्वारा जानकारी दी। जिसके बाद से ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ट्विटर पर भाव्रीन कंधारी नाम की एक महिला ने लिखा, “मेरे बच्चे की तरह मेरी बहन जो कि एक पॉश कॉलोनी में अपने पड़ोसी से अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करती हैं, जिसके जवाब में उससे सेक्स की मांग की गई।”

पिता की जान बचाने के लिए लिए ऑक्सीजन सेलेंडर मांगने गई युवती से पड़ोसी ने कर डाली ऐसी हरकत

इस ट्वीट को पढने के बाद लोगों में काफी गुस्सा हैं और जल्द से जल्द पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी जा रही हैं, जबकि एक यूजर ने रेजिडेंट वेळफेयर एसोसिएशन में शिकायत दर्ज कराने की भी सलाह दी हैं।

अब इस तरह के मामले लगातार मानवता को शर्मसार करने वाले निकलकर सामने आते हैं। ऐसे लोगों की वजह से ही कुछ लोग आगे नहीं बढ़ पाते हैं और जो कोशिश करते हैं, वो भी पीछे हट जाते हैं, क्योंकि कुछ लोग बदले में हमेशा कुछ चाहते हैं।

पिता की जान बचाने के लिए लिए ऑक्सीजन सेलेंडर मांगने गई युवती से पड़ोसी ने कर डाली ऐसी हरकत

चाहे हालात जो भी रहे हों, वो इस बात को भूल जाते हैं कि वो भी एक इंसान हैं और उनके या उनके अपने के साथ अगर ऐसा हुआ होता तो क्या होता। हम सभी को ऐसी परिस्थिति में अपने आप को आगे रखकर सोचना चाहिए, इंसानियत तो यही कहती है, बाकी आपकी जैसी सोच।