रेलवे सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के साथ-साथ ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर बरती जा रही ये सतर्कता

0
331

बीते ढाई महीने के देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान गरीब दिहाड़ी मजदूर पैदल-पैदल हजारों किलोमीटर का सफर तय करने को मजबूर दिखे, इस दौरान कई ऐसे हादसे भी देखने को मिले जिनमें सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर जो पैदल-पैदल अपने घरों तक पहुंचने के लिए निकले थे उनकी बीच रास्ते में ही दुर्घटना के चलते मृत्यु हो गई।

रेलवे सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के साथ-साथ ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर बरती जा रही ये सतर्कता

देशभर में पलायन की यह समस्या विकराल हुईं तो सरकार को इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए रेलवे एवं अन्य परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करना पड़ा जिसके जरिए लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया गया।

रेलवे सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के साथ-साथ ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर बरती जा रही ये सतर्कता

फिलहाल लॉक डाउन समाप्त हो चुका है और सरकार अनलॉक वन के तहत सभी गतिविधियों को सामान्य करने के प्रयास पर कार्य कर रही है लेकिन अभी भी देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली रेलवे व्यवस्था सुचारु रुप से चालू नहीं की जा सकी है।

लेकिन अन्य राज्यों में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए कुछ ट्रेनें चलाई जा रही है जिसके तहत फरीदाबाद से बिहार, अमृतसर, मुंबई एवं कई अन्य बड़े शहरों के लिए ट्रेन चलाई जा रही है जिनके जरिए रोजाना हजारों लोग अपने स्थानों तक पहुंच रहे हैं।

रेलवे सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के साथ-साथ ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर बरती जा रही ये सतर्कता

इसी के चलते स्थिति का जायजा लेने आज हम ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो हमने पाया कि रेलवे द्वारा महामारी कि गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाकर और सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए कार्य किया जा रहा है। स्टेशन पर देखने को मिला कि बड़ी संख्या में बिहार जाने वाले प्रवासी मजदूर अभी भी रिजर्वेशन कराने के लिए स्टेशन पर मौजूद थे।

वहीं जितने लोग टिकट रिजर्वेशन कराने के लिए लाइन में लगे हुए थे उससे कई अधिक संख्या में लोग अपनी टिकट कैंसिल करवाने के लिए ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। लेकिन किसी कारणवश सर्वर डाउन होने के चलते सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक करीब 2 घंटे तक यह कार्यवाही बंद रही।

रेलवे सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के साथ-साथ ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर बरती जा रही ये सतर्कता

इससे लोगों को थोड़ी समस्या का सामना भी करना पड़ा लेकिन बाद में सर्वर की समस्या सही होने के बाद अपनी समस्या लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे लोगों की समस्या का समाधान किया गया।

बता दें कि महामारी की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है और इस दौरान रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का पालन करवाया जा रहा है।

वही दिन भर में कई बार रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज करवाया जा रहा है ताकि इस महामारी के संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके और जल्द से सामान्य स्थिति की ओर बढ़ा जा सके।