शहर वासियों की सेवा में फरीदाबाद पुलिस सबसे आगे, लापता किशोरी को ढूंढ परिजनों को सौंपा

0
332

फरीदाबादः- 19 जुलाई को पल्ला थानाक्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला ने थाने में आकर लिखित शिकायत दी कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री पिछले चार दिनों से लापता है। परिजनों ने अपने सगे-संबंधी से किशोरी के लापता होने की बात बतायी। किन्तु, सभी के प्रयास करने के बाद भी लापता किशोरी का कुछ पता नहीं चला।

पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए बुजुर्ग महिला को उनकी लापता किशोरी को ढूँढ कर लाने की सांत्वना दी तथा किशोरी के बारे में परिजनों को किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस को बताने को कहा।

शहर वासियों की सेवा में फरीदाबाद पुलिस सबसे आगे, लापता किशोरी को ढूंढ परिजनों को सौंपा

इसके बाद एएसआई संजय कुमार, एएसआई अनुबाला तथा सिपाही राकेश की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने लापता किशोरी को तलाशने में पूरा प्रयास लगा दिया।

पुलिस टीम ने तकनीकी सेल के सहयोग से लापता किशोरी के संबंध में जानकारी जुटायी। प्राप्त तथ्यों के आधार पर पुलिस ने किशोरी के गुरूग्राम जिले के बिनोला में होने की पुष्टि की।पुलिस टीम तत्परता के साथ 4 अगस्त को उस गाँव में पहुँची और किशोरी को अपनी सुरक्षा में ले लिया।

शहर वासियों की सेवा में फरीदाबाद पुलिस सबसे आगे, लापता किशोरी को ढूंढ परिजनों को सौंपा

विधि-सम्मत कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने किशोरी को उनके अभिभावक को सौंप दिया। किशोरी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस की सराहना की तथा पुलिस टीम को धन्यवाद कहा।