पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो ने पलवल की प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में की नई नियुक्तियां

0
336

इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं पलवल जिला के प्रभारी जसबीर ढिल्लों एवं सम्पत राम ढहीनवाल ने जिला प्रधान अजीत सिंह बॉबी एवं जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सलाह मश्विरा उपरांत इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से स्वीकृति लेने के बाद वीरवार को जिला पलवल की कार्यकारिणी, हलका/जोन अध्यक्षों, एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की हैं।

हलका अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए कमलजीत तंवर को होडल (ग्रामीण), भगत सिंह पोसवाल को पलवल (ग्रामीण), वेद सहरावत पहलवान को हथीन (ग्रामीण), ब्रहमा पंडित को होडल (शहरी), राहुल शर्मा को पलवल (शहरी) और लालभाई अहीर को हथीन (शहरी) का हलका अध्यक्ष बनाया गया है।

पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो ने पलवल की प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में की नई नियुक्तियां

हलका हथीन के जोन अध्यक्षों में महेश कुमार को हथीन, सतीश डागर को मंडकोला, इरसाद जलालपुर को उटावड, महेश रावत को बहीन और पूर्व सरपंच महेन्द्र सहरावत को दुर्गापुर का जोन अध्यक्ष, हलका होडल के जोन अध्यक्षों में धर्मपाल को होडल, हितेश उर्फ पंकज को हसनपुर, गौरव गहलोत को औरंगाबाद, धर्मबीर सिंह को भिडूकी और चन्दन सोरोत को बन्चारी का जोन अध्यक्ष, हलका पलवल के जोन अध्यक्षों में राजवीर अल्लिका को धतीर, ब्रजेश बैंसला गुज्र्जर को बड़ौली, वेदप्रकाश राजपूत को चान्ट, सुभाष जाखड़ को पलवल शहर और पवन तेवतिया को कैंप कालोनी का जोन अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों में पूनम चौधरी को महिला प्रकोष्ठ, डिगम्बर सिंह सोरोत को भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, रामपाल लिखी को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, राजपाल पंवार को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, नितिन जैन को व्यापार प्रकोष्ठ, डा. असगर हुसैन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सत्ते पहलवान को युवा प्रकोष्ठ, चंदन सिंह सोरोत को कर्मचारी प्रकोष्ठ, जवाहर डागर को किसान प्रकोष्ठ, सुरेन्द्र सिंह डागर को श्रमिक प्रकोष्ठ, पवन शर्मा को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, पवन कुमार को कानूनी प्रकोष्ठ, राजकुमार नंबरदार को टपरीवास प्रकोष्ठ, डा. श्यामवीर देशवाल को चिकित्सक प्रकोष्ठ, सतपाल देशवाल को खेल प्रकोष्ठ एवं बॉबी तेवतिया को आईएसओ छात्र प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।

पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो ने पलवल की प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में की नई नियुक्तियां

जिला कार्यकारिणी में इंद्राज डागर को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मदनलाल शर्मा, महेन्द्र तंवर, गिरराज, हनीफ नंबरदार, सुन्दर सिंह, राहुल ठाकुर और राजेन्द्र सोरोत को जिला उपाध्यक्ष, बलदेव देशवाल को जिला प्रधान महासचिव, अमरचंद, शिव सिंह दरोगा, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र मल्हा, हरजीवन रावत, संजय पहलवान और लिखी राम को जिला महासचिव, नरेन्द्र डागर को संगठन सचिव, ओम प्रकाश सोरोत, मित्तल, अत्तर सिंह, हरस्वरूप, मंगतू राम राय, पूर्व सरपंच प्रकाश कुंडू और सुखविन्द्र गहलोत को जिला सचिव, विजय खंडेलवाल को जिला कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र जाखड़ को मीडिया प्रभारी एवं विक्रम सिंह को कार्यालय सचिव नियुक्त किया है।