कन्हैया लाल शर्मा एडवोकेट को विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक किया नियुक्त – गोपाल शर्मा

0
342

आज दिनांक 05.8.21 को भाजपा ज़िला कार्यालय फ़रीदाबाद में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में गोपाल शर्मा ज़िला अध्यक्ष भाजपा द्वारा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक व सह संयोजक की घोषणा की गई।

विधि प्रकोष्ठ में कन्हैया लाल शर्मा एडवोकेट को ज़िले का संयोजक नियुक्त किया गया व उमा सिंह एडवोकेट और विपिन यादव एडवोकेट को ज़िला सह संयोजक नियुक्त किया।

कन्हैया लाल शर्मा एडवोकेट को विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक किया नियुक्त – गोपाल शर्मा

इस अवसर पर गोपाल शर्मा ने सभी नव नियुक्त संयोजक व सह संयोजकों को बधाई दी और उन्होंने बताया कि विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता संगठन विस्तार को करने में और संगठन को गति देने का काम करेंगें और विधि विभाग से सम्बंधित लोगों को जोड़ने का काम करेंगें जिससे संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।

विधि प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्त्ताओं के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का काम व उसका क्रियानवयन किया जा सकेगा। इस अवसर पर कन्हैया लाल शर्मा एडवोकेट ने संगठन शीर्ष नेतृत्व व रणबीर सिंह ढाका प्रदेश संयोजक एवं जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा का उन पर विश्वास करने व उन्हें दोबारा नियुक्त करने पर धन्यवाद किया।

कन्हैया लाल शर्मा एडवोकेट को विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक किया नियुक्त – गोपाल शर्मा

संगठन को विश्वास दिलाया की पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए वो व उनकी टीम हमेशा कार्यरत रहेगी और उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ह्मारी जिले की कायकारिणी तैयार कर दी जाएगी ताकि संगठनात्मक कार्य समय से पुरे किए जा सकें। इस मौक़े पर एडवोकेट प्रकाशवीर नागर ( पूर्व प्रदेश सह संयोजक) ,संतराम शर्मा, राजकुमार तंवर , विक्रम अरुआ, राजकुमार भाटी, नरेश तंवर , विकास शर्मा, कैलाश वशिष्ट व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।