Categories: Press Release

व्यापारी वर्ग के हितों की सुरक्षा के लिए सदैव आवाज उठाएगी आम आदमी पार्टी

फरीदाबाद, 5 अगस्त : आम आदमी पार्टी व्यापारी वर्ग के हितों के लिए सदैव आगे आकर लड़ाई लड़ेगी। हरियाणा की भाजपा सरकार में न तो व्यापारी सुरक्षित हैं, न आम जनता सुरक्षित है और न महिलाएं। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे।

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के दक्षिण हरियाणा प्रभारी अमन गोयल ने पलवल में स्थित एक दुकानदार, जिसको भू-माफियाओं ने प्रताडि़त किया और जबरन उसकी दुकानें बुलडोजर लाकर तोड़ दी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी।

व्यापारी वर्ग के हितों की सुरक्षा के लिए सदैव आवाज उठाएगी आम आदमी पार्टी

उक्त दुकानदार के साथ हुई बर्बरता को लेकर आम आदमी पार्टी ने सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में पलवल प्रशासन का घेराव करना था। मगर, प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन से पूर्व ही उक्त व्यापारी को न्याय दिलाया और प्रशासन की निगरानी में उसकी दुकानें बनवाई जा रही हैं।

डॉ. सुशील गुप्ता द्वारा व्यापारी की मदद के आह्वान के बाद प्रशासन सचेत हुआ और एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे रिकवरी कराने की बात की है। भड़ाना ने इस मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर दिशा- निर्देश दिए और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आहवा्न किया। बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ के दक्षिण हरियाणा प्रभारी अमन गोयल ने कहा कि प्रदेश आम आदमी पार्टी व्यापारियों के हकों एवं उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा लड़ाई लड़ेगी।

किसी भी प्रकार से व्यापारी वर्ग के साथ अन्याय नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। पलवल में जिस प्रकार से व्यापारी के साथ बर्बरता हुई है और खुली गुंडागर्दी हुई है, वो निंदनीय है और भाजपा के भयावह चेहरे की पोल खोलता है। आप के संगठन प्रभारी विनोद भाटी ने कहा कि भाजपा राज में गुंडागर्दी चरम पर है।

कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए जमकर लूटपाट, मारपीट, हत्या एवं बलात्कार की घटनाएं घट रही है। पिछले एक सप्ताह के अंदर बल्लभगढ़ बाजार में व्यापारियों के साथ लूटपाट एवं मारपीट की घटनाएं घटी हैं, उससे व्यापारी वर्ग में खासा रोष है।

बैठक में जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के साथ साउथ जोन के व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमन गोयल, प्रवक्ता विनय यादव, जिला सचिव भीम यादव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रघुवर दयाल, बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव, जोगेन्द्र चंदीला, हरीदत्त शर्मा, हरजिंदर सिंह, महेश फूल, डी एस चावला, गजराज भड़ाना, सलमान खान, विनोद भड़ाना, श्यामवीर भड़ाना, लोकेश अग्रवाल, सुमन वशिष्ठ, दिनेश भारद्वाज एडवोकेट, राजकुमार, रोशन झा, गुरूदत्त शर्मा, दीपक अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago