कोहिनूर हीरे से भी महंगी है ये मूर्ति, खासियत जानकार पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

    0
    455

    आस्था की कोई कीमत नहीं होती यह अनमोल होती है। भगवान के प्रति भरोसा अलग ही एहसास होता है। आज हम आपको दुनिया की सबसे कीमती गणेश जी की मूर्ति के बारे में बता रहे हैं। जो भी इस मूर्ति की कीमत सुनता है हैरान हो जाता है, जी हां गणेश जी कि इस मूर्ति की कीमत है 600 करोड़ रुपये। गुजरात के सूरत शहर को हीरा नगरी के रूप में जाना जाता है। इसी हीरा नगरी में है कच्चे हीरे की 182.3 कैरेट की गणेश जी की मूर्ति जिसका वजन 36.5 ग्राम है।

    इसकी एक झलक पाने के लिए लोग काफी दूर से आते हैं। हीरे की बनी गणेश जी ये ऐसी मूर्ति है जिसे कोहिनूर से भी अनमोल बताया जा रहा है। बाजार में इसकी कीमत 600 करोड़ है। हीरे के इस गणेश जी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह प्राकृतिक है इसे बनाया नहीं गया है।

    कोहिनूर हीरे से भी महंगी है ये मूर्ति, खासियत जानकार पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

    इस मूर्ति को लेकर कई कहानियां हैं। जिस परिवार के पास इस समय यह मूर्ति है उसे कोई कमी नहीं है। गणेश जी की यह मूर्ति सूरत के प्रसिद्ध हीरा व्यापारी कनुभाई आसोदरिया के घर पर हैं जो कि पिछले 12 वर्षो से आसोदरिया परिवार के अराध्य हैं। आसोदरिया परिवार के मुताबिक आज से 12 साल पहले बेल्जियम से आए कच्चे हीरों की खेप में ये हीरा मिला था अब इसे तो किस्मत ही कहेंगे। इसमें गणेश जी की छवि नजर आने पर इसे घर के मंदिर में रख दिया गया, तब से यह यही पर विराजित है।

    कोहिनूर हीरे से भी महंगी है ये मूर्ति

    गणेशोत्सव में आपको बप्पा के कई अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं लेकिन यह रूप बप्पा का काफी अलग है। वैसे तो आस्था की कोई कीमत नहीं होती है पर हीरे के इन गणेश जी के लिए आसोदरिया परिवार के पास अब तक 600 करोड़ रूपए तक के ऑफर आ चुके हैं, पर आसोदरिया परिवार इन्हें बेचने का इच्छुक नहीं है और बेचे भी कैसे अब ये इनके आराध्य जो बन चुके हैं।

    कोहिनूर हीरे से भी महंगी है ये मूर्ति, खासियत जानकार पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

    कई सालों से इन्होनें इस मूर्ति को संभाल कर रखा हुआ है। इस मूर्ति में वह अपने ईश्वर देखते हैं। कई लोगों ने इनसे मूर्ति बेचने को बोला लेकिन उन्होंने मना कर दिया।